File Photo
मुंबई: भारतीय सेना में युवाओं की भर्ती को लेकर केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई ‘अग्निपथ’ योजना (Agnipath Scheme) का देशव्यापी विरोध (Protests) हो रहा है। बिहार (Bhihar) और अन्य राज्यों में प्रखर विरोध के चलते मुंबई (Mumbai) की तरफ आने जाने वाली कई ट्रेन (Trains) सेवाएं प्रभावित हो रहीं हैं। बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में आंदोलन के कारण पश्चिम रेलवे (Western Railway) की कुछ ट्रेनों को निरस्त और कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
सीपीआरओ सुमित ठाकुर के अनुसार, इन 19 जून को छूटने वाली ट्रेन नंबर 22913 बांद्रा टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस, 21 जून को छूटने वाली ट्रेन नंबर 22914 सहरसा-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 19 जून को छूटने वाली ट्रेन नंबर 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस,21 जून को छूटने वाली 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस,19 जून को छूटने वाली ट्रेन नंबर 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस,20 जून को छूटने वाली 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस, 22 जून को छूटने वाली 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।
इस बीच ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन यूनियन ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को दोषपूर्ण बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की है। इस योजना को वापस न लिए जाने पर 29 जून को राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन की चेतावनी यूनियन की ओर से दी गई है।