
संजय राउत ने शेयक किया वीडियो (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Sanjay Raut Accusations: महाराष्ट्र में चल रहे स्थानीय निकाय चुनावों के बीच राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। खासकर मालवण नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज है। राज्य की सत्ता में शामिल ग्रैंड अलायंस के सहयोगी दल एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
शिवसेना (शिंदे ग्रुप) के विधायक नीलेश राणे ने BJP पर वोटरों को पैसे बांटने का आरोप लगाया और इस दौरान BJP वर्कर के घर पर छापे की कार्रवाई भी की गई। अब इस मामले में शिवसेना ठाकरे ग्रुप के पूर्व विधायक वैभव नाइक भी सामने आए हैं।
संजय राउत ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मालवण दौरे पर “पैसों से भरे बैग” लेकर आए थे। वैभव नाइक ने भी इस मामले में एकनाथ शिंदे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। साथ ही नीलेश राणे पर वोटरों को पैसे बांटने के गंभीर आरोप लगाए।
शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने एक्स पर एकनाथ शिंदे का वीडियो साझा करते हुए कहा कि शिंदे जब मालवण आए, तो उनके बैग में क्या था? राउत ने आरोप लगाया कि यह बैग BJP द्वारा पहले नासिक में इस्तेमाल किए गए पैसों का जवाब था। उन्होंने कहा, “डेमोक्रेसी ऐसी होती है या वैसी? जय महाराष्ट्र।”
शिंदे मालवण आए
जब आए तो अपने बैग में क्या लाए थे?
मालवण में, बैग ने BJP की थैलियों का जवाब दिया!
पहले, ये बैग नासिक में उतरे थे
लोकतंत्र ऐसा है या वैसा?
जय महाराष्ट्र!
शिंदे मालवणात आले
येताना बॅगेतून काय आणले?
मालवणात भाजपाच्या थैल्याना बॅगेने उत्तर!
या आधी नाशिक मध्ये ही बॅगा उतरल्याच होत्या
लोकशाही ची ऐशी की तैशी?
जय महाराष्ट्र!
@ECISVEEP
@Dev_Fadnavis pic.twitter.com/TKXOXrv7FS — Sanjay Raut (@rautsanjay61) December 2, 2025
यह भी पढ़ें – EVM खराब…वोटिंग ठप! महाराष्ट्र चुनाव में सुबह-सुबह बड़ा बवाल, वोटर्स घंटों से कर रहे इंतजार
पूर्व विधायक वैभव नाइक ने वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बताया कि नीलेश राणे ने मालवण में वोटरों को पैसे बांटे। अगले दिन एकनाथ शिंदे के दौरे के दौरान उनके बॉडीगार्ड कैमरे से छुपाते हुए पैसों का बैग लेकर पीछे दौड़ते दिखे।
वैभव नाइक का आरोप है कि यह पैसा जनता के करों से सत्ता के लिए इस्तेमाल किया गया और शिंदे-शिवसेना हर चुनाव में इसी तरह की नीति अपना रहे हैं। उन्होंने मालवण के लोगों से भ्रष्टाचार रोकने और सोच-समझकर वोट देने की अपील की है।






