स्मार्ट मीटर (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: महावितरण ने राज्य में पुराने मीटर हटाकर नए TOD मीटर (दिन के समय) लगाने का अभियान चलाया है। कल्याण परिमंडल के अंतर्गत आने वाले बदलापुर और वसई में इन मीटरों से छेड़छाड़ की दो घटनाएं सामने आई हैं।
कल्याण जोन में भी बड़ी संख्या में बिजली उपभोक्ताओं ने अपने पुराने मीटर बदलकर नए स्मार्ट मीटर लगवाए हैं, बिजली बिल कुछ उपभोक्ता मीटर कम करवाने के लिए उसमें भी छेड़छाड़ करने लगे हैं। लेकिन हकीकत में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 80 पैसे की छूट मिल रही है।
कोंकण क्षेत्रीय कार्यालय, कल्याण के उप मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत इगतपुरीकर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार महावितरण द्वारा लगाए गए TOD मीटरों से छेड़छाड़ करना मुश्किल हो गया है। नए TOD मीटरों में कम्युनिकेशन पोर्ट होने के कारण महावितरण प्रणाली को उपभोक्ता की क्षणिक बिजली खपत की जानकारी मिल जाती है। अगर ग्राहक इससे छेड़छाड़ करता है तो उस स्थान पर मीटर की जांच करके पुष्टि की जाती है।
अगर इस TOD मीटर से छेड़छाड़ की जाती है तो बिजली का बिल कम होने की बजाय बढ़ जाता है। महावितरण के बदलापुर और वसई उपविभागों का गुणवत्ता नियंत्रण विभाग ऐसे संदिग्ध ग्राहकों की बिजली खपत पर नजर रख रहा था।
ये भी पढ़ें :- महाराष्ट्र में जल्द बदल जाएगी खेल नीति, स्पोर्ट्स मिनिस्टर ने दिलाया विश्वास
जब ग्राहक का मीटर वास्तव में लगाया गया तो पता चला कि उसमें छेड़छाड़ की गई है, महावितरण ने ऐसे ग्राहकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विद्युत अधिनियम में बिजली चोरी करने वालों के लिए कठोर कारावास या आर्थिक दंड का प्रावधान है। मुख्य अभियंता चंद्रमणि मिश्रा ने अपील की है कि यदि महावितरण के TOD मीटर से छेड़छाड़ पाई जाती है, तो निकटतम महावितरण कार्यालय से संपर्क किया जाना चाहिए।