महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai News In Hindi: राज्य के हर जरूरतमंद मरीज को सरकारी हेल्थ स्कीम के तहत मुफ्त, असरदार और बिना किसी परेशानी के इलाज मिलना चाहिए।
सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री प्रकाश आबिटकर ने निर्देश दिया है कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना से जुड़े कोई भी प्राइवेट या सरकारी अस्पताल किसी भी वजह से किसी मरीज को इलाज से मना न करें, वे मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना से जुड़े प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों के प्रतिनिधियों और कर्मचारियों के साथ आयोजित बैठक में बोल रहे थे।
बैठक में महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर डॉ। अन्नासाहेब चव्हाण, ठाणे डिस्ट्रिक्ट सर्कल के डिप्टी डायरेक्टर डॉ। अशोक नंदापुरकर, अलग-अलग प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों के प्रतिनिधि और दोनों पब्लिक हेल्थ स्कीम के कर्मचारी शामिल रहे।
मंत्री आबिटकर ने कहा कि सरकार आम और जरूरतमंद नागरिकों को मुफ्त क्वालिटी का मेडिकल इलाज देने के मकसद से जन आरोग्य योजना को अच्छे से लागू कर रही है। इन स्कीमों को सरकार के नियमों के हिसाब से लागू किया जाना चाहिए, हालांकि मरीजों को राशन कार्ड की ऑरिजिनल कॉपी न होने या दूसरी छोटी-मोटी वजहों से इलाज से वंचित नहीं रहना चाहिए।
ऐसे मामलों में डिजिटल राशन कार्ड वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करके मरीजों को तुरंत इलाज देने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि अस्पतालों में कोऑर्डिनेटर की भूमिका बहुत जरूरी है, ताकि मरीजों को डॉक्यूमेंट्स, अप्रूवल प्रोसेस वा टेक्निकल रुकावटों की वजह से कोई परेशानी न हो, मंत्री आबिटकर ने यह भी निर्देश दिया कि कोऑर्डिनेटर मरीजों और उनके रिश्तेदारों को जरूरी गाइडेंस देकर इलाज की प्रक्रिया को आसान बनाएं।
ये भी पढ़ें :- Mumbai News: एमएसआरडीसी दादर शिफ्ट, बांद्रा की 23 एकड़ प्राइम जमीन अडानी के हवाले