प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Digital Arrest Scam: महाराष्ट्र पुलिस ने 58 करोड़ रुपये की हेराफेरी से जुड़े देश के सबसे बड़े ‘डिजिटल अरेस्ट’ घोटाले का खुलासा करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राज्य की साइबर अपराध शाखा ने यह कार्रवाई एक 72 वर्षीय व्यवसायी की शिकायत के बाद की।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग नेटवर्क से जुड़े हुए हैं और उन्होंने ठगी की रकम को वैध दिखाने के लिए 6,500 से अधिक फर्जी बैंक खातों का इस्तेमाल किया, जो फर्जी कंपनियों के नाम पर खोले गए थे।
‘डिजिटल अरेस्ट’ ठगी का यह नया तरीका तेजी से बढ़ रहा है। इसमें आरोपी खुद को सरकारी एजेंसियों या कानून प्रवर्तन अधिकारियों के रूप में पेश करते हैं। वे ऑडियो या वीडियो कॉल के जरिए पीड़ितों को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देते हैं और बैंक खातों में पैसे भेजने का दबाव बनाते हैं।
मुंबई के व्यवसायी से ठगों ने वीडियो कॉल के जरिए नकली अदालत और पुलिस पूछताछ का नाटक रचकर 40 दिनों के भीतर 58.13 करोड़ रुपये ठग लिए।
यह भी पढ़ें:- Onion Farmers Problems: दिवाली पर बढ़ी प्याज किसानों की मुश्किलें, 11 दिन मंडियां रहेंगी बंद
महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शेख शाहिद अब्दुल सलाम (19), जफर अकबर सैयद (33), अब्दुल नासिर अब्दुल करीम खुल्ली (51), अर्जुन फोजीराम कड़वासरा (52), जेठाराम रहिंगा कड़वासरा (35), इमरान इस्माइल शेख (22) और मोहम्मद नावेद शेख (26) के रूप में हुई है।
अधिकारियों ने कहा कि यह मामला न केवल महाराष्ट्र बल्कि देशभर में साइबर अपराध के बढ़ते खतरों की ओर इशारा करता है। पुलिस अब इस ठगी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने के लिए आगे की जांच कर रही है।