मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai News In Hindi: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि दावोस में चल रहे विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में महाराष्ट्र के लिए 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
उन्होंने गुरुवार को दावोस से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मुंबई समेत महाराष्ट्र के पत्रकारों से बातचीत की। इस मौके पर उन्होंने पेड टूलकिट के जरिए दावोस में हुए आर्थिक समझौते पर सवाल उठाने वालों को जम कर लताड़ लगाई, हालांकि सीएम ने कहा कि इस तरह के लोग सिर्फ आलोचना करते हैं।
मैं इस तरह की निगेटिव बातों पर ध्यान नहीं देता हूं। सीएम ने बताया कि साल 2025 में दावोस में हुए समझौते के तहत 70% से ज्यादा के काम शुरू हैं। ऐसे में यह कहना गलत है कि निवेश सिर्फ कागजों तक सीमित रहता है। उन्होंने बताया कि इस साल करीब 18 देशों में महाराष्ट्र में निवेश करने का फैसला लिया है।
सीएम फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के लिए अब तक 30 लाख करोड़ के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। आने वाले दिनों में 7 से 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौते पर और हस्ताक्षर किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: मंत्री का बेटा फरार, पुलिस बेबस? हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई कड़ी फटकार
यह निवेश महाराष्ट्र के सभी हिस्सों में किया जाएगा, इनमें से 83 प्रतिशत विदेशी प्रत्यक्ष निवेश से संबंधित है। दावोस में हुए समझौते में 16 प्रतिशत निवेश कोकण में, 22% महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में और 13% विदर्भ के लिए आया है। उत्तरी महाराष्ट्र में नाशिक, अहिल्यानगर, नंदुरबार और घुलिया में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा।