महाराष्ट्र कांग्रेस (सौ. सोशल मीडिया )
Maharashtra Local Body Election: महाराष्ट्र कांग्रेस ने नगरपालिका और नगर पंचायत चुनावों के लिए अपने सभी उम्मीदवार फाइनल कर दिए हैं तिलक भवन में प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि राज्य चुनाव समिति की दो दिन चली बैठक में नगरपालिका और नगर पंचायत चुनावों के लिए उम्मीदवार तय करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
स्थानीय नेतृत्व से चर्चा के बाद उम्मीदवारों का चयन किया गया है। हर जिले का राजनीतिक समीकरण अलग है। स्थानीय स्तर पर समान विचारधारा वाले दलों से चचर्चा कर गठबंधन किया गया है।
कुछ जिलों में बंचित बहुजन आघाड़ी, शेकाप, किसान संगठन और रासप के साथ गठबंधन हुआ है। मनसे के साथ गठबंधन को लेकर किसी भी जिले से कोई प्रस्ताव नहीं आया है।
राजा की 246 नगर पालिका परिषदों और 42 नगर पंचायतों में 6,859 सदस्यों और 288 अध्यक्षों के चुनाव के लिए 2 दिसंबर को ईवीएम के माध्यम से मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।
ये भी पढ़ें :- Bomb Threat: मुंबई समेत 5 एयरपोर्ट्स को बम धमकी, जांच के बाद सुरक्षा कड़ी
नामांकन की अंतिम तारीख 17 नवम्बर है। बैठक में विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, विधान परिषद में कांग्रेस के समूह नेता सतेज उर्फ बंटी पाटिल, सह प्रभारी बी। एम। संदीप, पूर्व मंत्री नसीम खान, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन जोशी, वजाहत मिर्जा, प्रदेश महासचिव (संगठन व प्रशासन) एड गणेश पाटिल, सिद्धार्थ हत्तीअंबीरे, सचिन नाइक आदि उपस्थित रहे।
बुलढाणा जिले के चिखली तालुका कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ। सत्येंद्र भूसारी का सड़क दुर्घटना में दुखद निधन हो गया। समिति की बैठक की शुरुआत में सभी ने मौन रखकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धाजलि अर्पित की।