देवेंद्र फडणवीस (फोटो- IANS)
Maharashtra News: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने निर्देश दिया कि चिकित्सा शिक्षा एवं औषधि विभाग राज्य के लोगों को व्यापक कैंसर सेवाएं प्रदान करने के लिए एक नीति तैयार करें। अपने (सीएम) अधिकृत सरकारी निवास ‘वर्षा’ पर आयोजित बैठक में उन्होंने राज्य के सभी जिलों में व्यापक कैंसर उपचार सेवाएं उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।
बैठक में सार्वजनिक स्वास्थ्य राज्य मंत्री माधुरी मिसाल, सार्वजनिक स्वास्थ्य सचिव विनायक निपुण, सचिव वीरेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा सचिव धीरज कुमार, स्वास्थ्य सेवा आयुक्त डॉ। कादंबरी बलकवडे, कैंसर केसर परियोजना के मानद सलाहकार कैलाश शर्मा, टाटा मेमोरियल अस्पताल के निदेशक डॉ। सी।एस। प्रमेश, निदेशक डॉ। श्रीपाद बनवाली, निदेशक डॉ। पंकज चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कैंसर के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विभिन्न स्तरों पर कैंसर उपचार केंद्र स्थापित करना आवश्यक है। इसलिए नागपुर स्थित संत तुकडोजी महाराज कैंसर अस्पताल भवन का अधूरा निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। इसके लिए आवश्यक धनराशि की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि श्री साईं संस्थान, शिरडी के साईं नगर में अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल के निर्माण के बारे में भी साईं संस्थान को सूचित करेगा।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में कुदरत का कहर…सेना ने संभाला मोर्चा, मौत के साये में लोग! VIDEO में देखें भयावह मंजर
सीएम देवेंद्र ने कहा कि राज्य के जरूरतमंद व्यक्ति को तत्काल सेवा मिले, इसके लिए तीन प्रकार के उपचार केंद्रों में से L3 के लिए एक एकल क्लाउड कमांड सेंटर स्थापित किया जाना चाहिए। साथ ही, कैंसर से जूझ रहे मरीजों को शीघ्र निदान और प्रभावी उपचार विधियां प्रदान की जानी चाहिए। इसके लिए उन्होंने हर जिले में व्यापक कैंसर उपचार सेवा, निदान, डे केयर रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी इकाइयां स्थापित करने का निर्देश भी दिया।