महाराष्ट्र निकाय चुनाव (सौ. AI)
Maharashtra Local Body Election: महाराष्ट्र के 29 मनपा के हो रहे चुनाव का रिजल्ट 16 जनवरी 2026 को घोषित होंगे। लेकिन इससे पहले ही बीजेपी की जीत का खाता खुल गया है।
30 दिसंबर को नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीजेपी के 6 नगरसेवक निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। कल्याण डोंबिवली नगर निगम ( केडीएमसी) के वार्ड ए से रेखा राजन चौधरी निर्विरोध जीतों है। केडीएमसी में पहली बार बतौर बीजेपी उम्मीदवार चुनाव मैदान में उत्तरी असावरी नवरे भी वार्ड निर्विरोध जीत हासिल की है।
केडीएमसी की वार्ड 26 बी से रंजना मितेश पेनकर बिना विरोध के जीत गई हैं। पेनकर के खिलाफ एक निर्दलीय उम्मीदवार ने आवेदन किया था। लेकिन जांच के दौरान इस उम्मीदवार का आवेदन खारिज कर दिया गया। शिवसेना ठाकरे गुट व मनसे को गठबंधन से भी इस वार्ड पर कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा किया गया था।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra News: 100 से अधिक सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार, युवाओं को मिली प्राथमिकता
धुले में भी बीजेपी ने डबल धमाका किया है, यहां भी बीजेपी के दो नगरसेवक निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं। धुले शहर के वार्ड नंबर एक से बीजेपी कैंडिडेट उज्ज्वला रंजीत राजे भोसले चुनी गई हैं। विरोधी कैंडिडेट का नामांकन खारिज होने से उज्ज्वला की राह आसान हो गई। वह हाल ही में नेशनलिस्ट शरद चंद्र पवार पार्टी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुई थीं। धुले वार्ड नंबर 6 थी से बीजेपी की ज्योत्सना प्रफुल्ल पाटिल बिना किसी विरोध के चुनी गई हैं। ज्योत्सना भी हाल ही में शिवसेना ठाकरे गुट छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुई थी।