टूट जाएगा BJP-शिवसेना का गठबंधन? चव्हाण ने किया 2 दिसंबर का जिक्र तो शिंदे ने कही ये बात
Mahatashtra BJP Shiv Sena Alliance Clash News: महाराष्ट्र में बीजेपी–शिवसेना गठबंधन में खटास की चर्चाओं और गठबंधन टूटने की संभावनाओं के बीच एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन पर स्थिति लगभग स्पष्ट कर दी है। राज्य में स्थानीय निकाय चुनावों के बीच शिंदे गुट के विधायक नीलेश राणे ने बीजेपी नेता के घर कैश मिलने का स्टिंग किया था। उन्होंने महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख रवींद्र चव्हाण पर सीधे आरोप लगाए थे। इसके बाद चव्हाण ने भी एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वे 2 दिसंबर तक गठबंधन को बनाए रखना चाहते हैं। महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों के पहले चरण की वोटिंग 2 दिसंबर को होनी है। चव्हाण ने यह भी कहा था कि इसके बाद वह निलेश राणे के आरोपों का जवाब देंगे।
बीजेपी–शिवसेना के रिश्तों में खटास की अटकलों ने राज्य की राजनीति को गर्म कर रखा है। विपक्ष भी इस मुद्दे पर लगातार तंज कस रहा है, लेकिन डिप्टी सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने माहौल शांत कर दिया है। शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि शिवसेना–बीजेपी का गठबंधन विचारों का गठबंधन है और यह आगे चलता रहेगा। रवींद्र चव्हाण के बयान पर इगतपुरी में बोलते हुए शिंदे ने स्पष्ट कहा कि शिवसेना–बीजेपी का गठबंधन न तो पावर के लिए है और न ही किसी परिस्थिति पर निर्भर है। स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे, अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी ने यह गठबंधन वैचारिक आधार पर बनाया था। इसलिए यह गठबंधन पुराना, मजबूत और टिकाऊ है।
नासिक दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम शिंदे ने अपना स्टैंड दोहराया। इससे पहले बीजेपी नेता रवींद्र चव्हाण ने कहा था कि गठबंधन कम से कम 2 दिसंबर तक चलना चाहिए। इस टिप्पणी के बाद राजनीतिक गलियारों में संशय बढ़ गया था और चर्चाओं को और हवा मिल गई थी। सिंधुदुर्ग जिले में दोनों दल एक-दूसरे के खिलाफ आमने-सामने हैं।
यह भी पढ़ें- ट्रैफिक से त्रस्त पुणे! मनपा आयुक्त ने पीएमपी पर निकाली भड़ास, मेट्रो कनेक्टिविटी सुधार योजना तेज
शिवसेना विधायक नीलेश राणे ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर खुलकर हमला बोला था। वह पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे हैं। उनके छोटे भाई नितेश राणे बीजेपी में हैं और फडणवीस सरकार में मंत्री भी हैं। महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों के पहले चरण में नगर पंचायत और नगर परिषद के चुनाव शामिल हैं। 2 दिसंबर को वोटिंग के बाद अगले दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे।