किरीट सोमैया ने किया विरोध प्रदर्शन (सौजन्य-नवभारत)
मुंबई: महाराष्ट्र में मुंबई शहर के मस्जिदों में अवैध लाउडस्पीकर को लेकर किरीट सोमैया मुलुंड पुलिस स्टेशन के सामने धरने प्रदर्शन पर बैठे। जिसके बाद पुलिस उन्हें वहां से हटाकर पुलिस परिसर में ले गई। जानकारी के अनुसार सोमैया ने पहले पुलिस स्टेशनों को पहले ही आगाह कर दिया था कि मस्जिदों से बिना इजाजत लगाए गए भोंगे को पुलिस नही निकाल पा रही है, जिसको लेकर हम पुलिस स्टेशन के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।
इसी पुलिस स्टेशन के पहले पुलिस उपायुक्त जोन 7 का दफ्तर भी है। हालांकि, पुलिस उपायुक्त ऑफिस में नही थे। किरीट सोमैया के साथ स्थानीय विधायक मिहिर कोटेचा, नगरसेवक, संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल थे। सोमैया खुद समर्थकों के साथ पुलिस स्टेशन के गेट पर धरने पर बैठ गए। सोमैया ने कहा कि कोर्ट का आदेश है की मस्जिदों पर अवैध भोंगे हटाये जाए।
राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं राज्य के पुलिस महासंचालक ने भी पुलिस स्टेशनों को सख्त आदेश दिया है कि अवैध रूप से बज रहे लाउडस्पीकर को तत्काल हटाया जा। उसके बावजूद भी पुलिस इन भोगों को हटाने में नाकाम साबित हो रही है, पता चला है कि पुलिस के ऊपर कुछ राजनैतिक लोगों का दबाव भी है हम सबके ऊपर मामला दर्ज कराएंगे। आने वाले कुछ दिनों में मस्जिदों में लाउडस्पीकर को लेकर नई गाइडलाइंस आएगी जिसमे मस्जिदों के सारे कागजात देखे जाएंगे मस्जिदों के नाम पर लैंड जिहाद नही चलेगा।
किरीट सोमैया ने सवाल उठाते हुए कहा कि बाहर के देशों में सुबह की अजान बंद है तो यहां क्यों चाहिए। यही नही सोमैया ने कहा की मुम्ब्रा के गुंडे और बांग्लादेशी मुसलमान मुंबई के स्टेशनों के बाहर कब्जा जमाए है इन पर कोई एक्शन नही हो रहा है।
पूर्व लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘मैं इस मुद्दे पर लोगों को संवेदनशील बनाने और अवैध लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए ऐसा कर रहा हूं।” उन्होंने आरोप लगाया कि मुलुंड पुलिस थाना के कर्मियों ने इस संबंध में अच्छा काम करना शुरू कर दिया है, लेकिन ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और शिवसेना (यूबीटी) से जुड़े कुछ नेता उन पर दबाव बनाने और ऐसे लाउडस्पीकर के खिलाफ कार्रवाई करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘मैं व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित करूंगा कि ऐसे नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।” स्थानीय भाजपा विधायक मिहित कोटेचा ने भी विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।