महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान अच्छी तरह समझ चुका है कि वह भारत को सीधी लड़ाई में पराजित नहीं कर सकता, इसलिए वह प्रॉक्सी वॉर का सहारा ले रहा है। फडणवीस के अनुसार, दिल्ली में हुए धमाके के जरिए पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी जताने की कोशिश की है।
फडणवीस ने पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भारत ने खतरे को समय रहते पहचानकर कार्रवाई की। उनकी मानें तो दिल्ली ब्लास्ट के पीछे जो आतंकी संगठन सक्रिय थे, उनका उद्देश्य भारत के कई शहरों जिसमें मुंबई भी शामिल है, बम विस्फोट करने का था।
उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि आज भारत बदल चुका है। हमने समय रहते इन योजनाओं को पहचानकर कार्रवाई की। हमारी एजेंसियों ने जैसे ही साजिश का पता लगाया और सीधे उन्हें निशाने पर लिया, आतंकियों ने दिल्ली में विस्फोट कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।”
हालांकि केंद्र सरकार ने अभी आधिकारिक रूप से पाकिस्तान की भूमिका की पुष्टि नहीं की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि जांच जारी है और हर एंगल से मामले को देखा जा रहा है। शाह ने यह भी स्पष्ट किया कि दिल्ली कार ब्लास्ट में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
फडणवीस ने कहा कि अगर पिछली सरकारों ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अनुमोदित ऑपरेशन सिंदूर जैसी निर्णायक कार्रवाई पहले कर ली होती, तो पहलगाम जैसे हमलों में 26 नागरिकों की जान नहीं जाती।
उन्होंने 26/11 का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे अमेरिका पर हमले के लिए ट्विन टावरों को निशाना बनाया गया, उसी प्रकार ताज और ट्राइडेंट का चयन भारत की संप्रभुता को चुनौती देने के लिए किया गया था। फडणवीस ने कहा, “अगर हमने तब इस चुनौती को समझा होता और ऑपरेशन सिंदूर जैसा साहस दिखाया होता, तो शायद आज कोई भी भारत पर हमला करने की हिम्मत नहीं करता।”
यह भी पढ़ें- यात्री वाहन में स्पीड लॉक अनिवार्य,ओवरस्पीडिंग पर कसेगा शिकंजा, नियम तोड़ा तो दंड
उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सीमा पार सैन्य कार्रवाई की मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। फडणवीस के अनुसार, पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री ने साफ संदेश दिया कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते और सेना को खुली छूट दे दी गई। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान में घुसी और सभी ठिकानों को तबाह कर दिया, और पाकिस्तान कुछ भी नहीं कर पाया। “दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए भारत की ताकत देखी और अब मानती है कि भारत एक बदला हुआ, मजबूत राष्ट्र है।”