लाडकी बहिन योजना (कॉन्सेप्ट फोटो)
Ladki Bahin Yojana: मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना से जुड़ी महिलाओं के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने साफ कर दिया है कि योजना के तहत ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 ही है।
इसके आगे समय-सीमा बढ़ाए जाने की संभावना बेहद कम है। तय तारीख तक ई-केवाईसी पूरी नहीं करने पर लाभार्थियों को हर महीने मिलने वाली 1500 रुपये की आर्थिक सहायता रुक सकती है।
मंत्री के बयान के बाद योजना से जुड़ी लाखों महिलाओं की चिंता बढ़ गई है। सरकार की ओर से पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि लाभार्थियों की पहचान और सत्यापन के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है। इसी क्रम में राज्यभर की करीब 2.47 करोड़ महिलाओं को ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
आने वाले कुछ दिन लाभार्थियों के लिए बेहद निर्णायक माने जा रहे हैं। अगर समय पर ई-केवाईसी पूरी हो जाती है, तो नए साल की शुरुआत में महिलाओं के खातों में तीन महीनों की राशि यानी 4500 रुपये एक साथ जमा होने की संभावना बन सकती है। वहीं, अगर ई-केवाईसी अधूरी रह गई, तो 2026 की शुरुआत में योजना का लाभ रुकने का बड़ा झटका लग सकता है।
गौरतलब है कि लाडली बहन योजना की नवंबर और दिसंबर की किस्त अब तक जारी नहीं हो पाई है। इसे लेकर पात्र लाभार्थी लगातार सवाल उठा रही हैं कि रुका हुआ पैसा आखिर कब मिलेगा। सरकार की ओर से बताया गया है कि बड़ी संख्या में महिलाओं की ई-केवाईसी पूरी न होने के कारण भुगतान प्रक्रिया अटकी हुई है।
ये भी पढ़ें :- मुंबई के भांडुप में भीषण हादसा; BEST बस ने यात्रियों को कुचला, 4 की मौत, कई लोग घायल
इससे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संकेत दिए थे कि दिसंबर के अंत तक दो महीनों की राशि एक साथ लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी। हालांकि मौजूदा हालात को देखते हुए यह संभावना अब कमजोर नजर आ रही है। अधिकारियों का कहना है कि जब तक ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक भुगतान संभव नहीं है।
सरकार और प्रशासन ने एक बार फिर लाभार्थी महिलाओं से अपील की है कि वे 31 दिसंबर 2025 से पहले हर हाल में अपनी ई-केवाईसी पूरी करा लें, ताकि योजना का लाभ बिना किसी रुकावट के जारी रह सके।