आयकर विभाग (pic credit; social media)
Maharashtra News: शहर के प्रभादेवी इलाके में आयकर विभाग (IT) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। विभाग की टीम ने वकील नीलेश हल्दनकर के घर पर छापा मारकर करोड़ों रुपये की संपत्ति का खुलासा किया है। अधिकारियों ने लाखों रुपये नकद और आभूषण जब्त किए हैं। छापेमारी दिल्ली से आई विशेष टीम ने फिल्मी अंदाज में अंजाम दी।
जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की 10–12 अधिकारियों की टीम पिछले छह दिनों से प्रभादेवी स्थित एसआरए बिल्डिंग की आठवीं मंजिल पर हल्दनकर के घर पर छापेमारी कर रही थी। इस दौरान घर के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए और पड़ोसियों को भी भनक तक नहीं लगी। यह इमारत आहूजा टावर के ठीक बगल में स्थित है।
वकील नीलेश हल्दनकर के भाई वैभव हल्दनकर, जो पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, उनके चेंबूर स्थित घर पर भी आयकर विभाग ने छापा मारा। अधिकारियों को संदेह है कि दोनों भाइयों ने एसआरए प्रोजेक्ट्स में वित्तीय अनियमितताओं के जरिए बड़ी संपत्ति अर्जित की है।
इसे भी पढ़ें- नागपुर में कोयला कारोबारी पर IT की रेड, शहर में 10 स्थानों पर छापे से मचा हड़कंप
आयकर विभाग की जांच में सामने आया है कि नीलेश हल्दनकर ने दादर इलाके में कई फ्लैट खरीदे हैं। घर से बरामद नकदी और आभूषण के साथ विभाग को बड़ी धोखाधड़ी का संदेह है। अधिकारी अब इन संपत्तियों और उनके स्रोत की गहनता से जांच कर रहे हैं।
इस कार्रवाई के बीच एडवोकेट नीलेश हल्दनकर ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके घर पर हुई तलाशी का उनसे कोई सीधा संबंध नहीं है। “आईटी अधिकारी वास्तव में हमारे ट्रस्ट के लेन-देन की जांच करने आए थे,” हल्दनकर का दावा है। उन्होंने कहा कि मीडिया में जो खबरें फैलाई जा रही हैं, वे तथ्यों पर आधारित नहीं हैं।
आयकर विभाग की इस कार्रवाई ने मुंबई के कानूनी और कारोबारी जगत में हलचल मचा दी है। प्रभादेवी से लेकर चेंबूर और दादर तक फैले इस छापे ने संकेत दिया है कि एसआरए प्रोजेक्ट्स में बड़े वित्तीय घोटाले उजागर हो सकते हैं। विभाग की जांच पूरी होने के बाद कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।