अबू आज़मी, सीएम योगी आदित्यनाथ
Maharashtra News: यूपी के बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद और वहां हुई हिंसा पर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसकी निंदा करते हुए आरोप लगाते कहा, “उत्तर प्रदेश में ‘गुंडा राज’ और माफिया राज कायम है। वहां संविधान की कोई कीमत नहीं बची है। पुलिस को इतनी ताकत दे दी गई है कि वे किसी के भी हाथ-पैर तोड़ सकते हैं और जिसे चाहे जेल में डाल सकते हैं। लाठीचार्ज बेरहमी और अन्यायपूर्ण है। सपा नेता ने पुलिस के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग की।
समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष ने आगे कहा, ”यह मामला यूपी से ही शुरू हुआ था, जब लोगों ने ईद मिलादुन्नबी पर ‘आई लव मोहम्मद’ लिखा था। हर धर्म के लोग अपने-अपने त्योहारों पर अपने ईश्वर, अपने भगवान, देवी-देवताओं और अपने पैगंबर के बारे में अच्छी बातें करते हैं। मैं इनकी पूजा करता हूं, सम्मान करता हूं, इसी तरह से लोग लिखते हैं। मुसलमानों ने भी ऐसा ही किया।”
एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, ”25 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई और यह पूरे देश में फैल गया। मैं समझता हूं कि पुलिस को अगर लगे कि कुछ गैरकानूनी हो रहा है, तो पुलिस को नोटिस जारी करना चाहिए। उन्हें बुलाकर बात करनी चाहिए और मामला दर्ज करना चाहिए, लेकिन इस तरह का लाठीचार्ज बेरहमी और अन्यायपूर्ण है। पुलिस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
जब उनसे पूछा गया कि आपके विधानसभा में जाकर एक मंत्री महाआरती कर रहे हैं। इस पर अबू आजमी ने कहा, ”ये सभी लोग देश को बर्बाद करने वाले हैं। ये लोग हिंदू और मुसलमानों को बांटना चाहते हैं। मैं समझता हूं कि अगर मेरे विधानसभा क्षेत्र में कुछ गलत होता है, तो पुलिस जाकर वहां देखे और कार्रवाई करे, लेकिन वहां आकर राजनीतिक रोटियां सेंकना और गलत-गलत भाषण करना, मुसलमानों को अपमानित करना संविधान के खिलाफ है।
यह भी पढ़ें- दाऊद से लड़कर बने ‘अंडरवर्ल्ड डॉन’…अब BMC चुनावों में बिगाड़ेंगे गणित, जानें मुंबई का ‘डैडी’ प्लान
उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से सत्ता पक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों को केवल चुनाव जीतने की चिंता है, उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं कि कोई जिंदा रहे या मरे या देश बर्बाद हो। सपा नेता ने आरोप लगाते हुए कहा, ”ये चुनाव जीतने के लिए सब कुछ कर रहे हैं। ये पूरे देश में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं।”