गुजरात एटीएस (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: गुजरात एटीएस की बड़ी कार्रवाई के बाद मुंबई की सांसें थम सी गई हैं। देश की आर्थिक राजधानी, जो कभी 26/11 के जख्मों से आज भी कराहती है, एक बार फिर से अलर्ट मोड पर है। गुजरात एटीएस ने 3 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
इनकी पहचान डॉ अहमद मोहियुद्दीन सैयद, हैदराबाद, तेलंगाना निवासी), आजाद सुलेमान शेख, दर्जी, शामली, उत्तर प्रदेश निवासी) और मोहम्मद सुहैल मोहम्मद सलीम खान (छात्र, लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश निवासी) के रूप में हुई है। ये आरोपी रिसिन (एक घातक जहर) तैयार कर रहे थे।
जो केमिकल हमले के लिए इस्तेमाल हो सकता था। उन्होंने लखनऊ में आरएसएस कार्यालय, दिल्ली की आजादपुर मंडी व अहमदाबाद के संवेदनशील स्थानों की रेकी भी की थी।
गुजरात एटीएस के उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) सुनील जोशी ने बताया कि आरोपी हथियारों के लेनदेन के लिए गुजरात में थे। उन्होंने शक्तिशाली जहर रिसिन से आतंक को अंजाम देने वाले थे।
आरोपियों ने यह भी खुलासा किया है कि, उनका आका ड्रोन के जरिये हथियार पाकिस्तान से भेजता है। डॉ सैयद ने चीन से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है। ये तीनों आईएसआईएस-खोरासान प्रांत से जुड़े बताए जा रहे हैं, और देश के विभिन्न शहरों में बड़े आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे।
ये भी पढ़ें :- नागपुर सिटी में नकली पुलिस ने मचाया आतंक, चार स्थानों पर लोगों से ठगी
इनके पास से दो ग्लॉक पिस्टल, एक बैरेटा पिस्तौल, 30 जिंदा कारतूस और 4 लीटर अरंडी का तेल (रिसिन जहर बनाने की सामग्री) बरामद हुई है। गुजरात एटीएस को खुफिया सूचना मिली थी कि सैयद नाम का व्यक्ति भारत में, आतंकी हमला करने की साजिश में शामिल है और अहमदाबाद में मौजूद है। इसी आधार पर 7-8 नवंबर को अडालज टोल प्लाजा के पास सैयद को गिरफ्तार किया गया उसके फोन की जांच से अन्य दो आरोपियों का पता चला, जिन्हें बनासकांठा से पकड़ा गया है।