सोने और चांदी का भाव, (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Mumbai News In Hindi: पिछले कई दिनों से रोज नई ऊंचाइयों पर पहुंच रही सोना-चांदी की कीमतों को बुधवार को झटका लगा। वैश्विक बाजारों में ऊंचे मूल्यों पर चौतरफा मुनाफावसूलो दबाव बनने से दोनों धातुओं की कीमतें नीचे आ गयी।
सोने में जहां 1080 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट आई, वहीं चांदी में 3550 रुपये की बड़ी गिरावट आई। स्थानीय जवेरी बाजार में 24 कैरेट सोना करीब 1 प्रतिशत घटकर 1,09,730 रुपये रह गया। जबकि जीएसटी के साथ दाम 1.13 लाख रुपये प्रति दस ग्राम रहे। जबकि मंगलवार को सोना 1.14 लाख रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था।
चांदी में अधिक गिरावट रही और दाम 3550 रुपये यानी 2.75 प्रतिशत टूटकर 1,25,750 रुपये रह गए तथा जीएसटी के साथ दाम 1.295 लाख रुपये रहे। जबकि मंगलवार को चांदी 1.332 लाख रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बिकी थीं। उधर, वैश्विक बाजारों में सोना दिसंबर वायदा भाव 3739 डॉलर की नई ऊंचाई छूने के बाद 3712 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसी तरह चांदी का दिसंबर वायदा भाव 43.43 डॉलर की ऊंचाई छूने के बाद 42.14 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था।
ये भी पढ़ें :- भांडुप में Bombay High Court के आदेश की धज्जियां! फेरीवालों का कब्ज़ा, अधिकारी मौन
आभूषण व्यापारी मायूस व्यापारियों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में लगातार आ रही तेजी के बाद यह गिरावट अपेक्षित थी, लेकिन यह मुनाफावसूली है और ज्यादा गिरावट की कोई संभावना नहीं दिख रही है। दोनों धातुओं में तेजी की धारणा कायम है। जल्द ही फिर कीमतें बढ़ सकती है। तेजी के दौर का मुख्य कारण केंद्रीय बैंकों की भारी लिवाली के साथ अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है। साथ ही सट्टेबाजी भी जमकर हो रही है। इस तेजी से जहां निवेशक मालामाल हो रहे है, वहीं आभूषण व्यापारी मायूस है।