सीएम फडणवीस, एकनाथ शिंदे (PIC CREDIT; SOCIAL MEDIA)
CM Fadnavis and Shinde immersed Bappa: गिरगांव चौपाटी पर अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गणेश विसर्जन का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भाग लिया और बप्पा की आरती की। बीएमसी और महाराष्ट्र पर्यटन विभाग द्वारा स्थापित विशेष हॉल में विदेशी पर्यटकों ने इस विसर्जन समारोह का अद्भुत अनुभव किया। थाईलैंड, अमेरिका, जापान, कोरिया, मॉरीशस और दक्षिण अफ्रीका से आए पर्यटक ‘याची देही याची डोला केशवा’ का नारा लगाते हुए इस भव्य उत्सव में शामिल हुए।
पर्यटकों ने शोभायात्रा की भव्यता देखी, भक्तिभाव के साथ आरती में भाग लिया और ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों में शामिल होकर महाराष्ट्र की सांस्कृतिक धरोहर का अनुभव किया। गिरगांव चौपाटी पर हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी भव्य बना दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने पर्यटकों का स्वागत किया और उन्हें महाराष्ट्र की संस्कृति व धार्मिक परंपराओं के महत्व को समझाया।
इस आयोजन ने न केवल विदेशी पर्यटकों को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि स्थानीय लोगों में भी उत्साह और श्रद्धा का संचार किया। पर्यटकों ने गणेश उत्सव की परंपरा को कैमरों में कैद किया और सामाजिक मीडिया पर साझा किया। पर्यटकों को गणेश प्रतिमाओं की शोभायात्रा, ढोल-नगाड़ों की गूंज और भक्तों के उत्साह को करीब से देखने का अवसर मिला।
गिरगांव चौपाटी पर आयोजित इस समारोह ने महाराष्ट्र के धार्मिक और सांस्कृतिक वैभव को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पर्यटन विभाग ने पर्यटकों के लिए गाइड और सूचना केंद्र भी स्थापित किए, जिससे वे आसानी से विसर्जन स्थल और शोभायात्रा का आनंद ले सकें। कार्यक्रम की सुरक्षा और सुचारु संचालन के लिए बीएमसी और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय रहे। इस भव्य आयोजन से यह स्पष्ट हुआ कि महाराष्ट्र के गणेश उत्सव की परंपरा न केवल स्थानीय लोगों बल्कि विदेशी पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन गई है।