मुंबई के चेंबूर इलाके की दुकान में लगी आग
मुंबई: महाराष्ट्र से मिली सनसनीखेज जानकारी के अनुसार यहां राजधानी मुंबई के चेंबूर इलाके में एक दुकान में भयंकर आग लग गई। इस हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत भी हो गई है। उक्त मामला चेंबूर सिद्धार्थ कॉलोनी का है। मिली जानकारी के अनुसार यह ग्राउंड प्लस 1 का स्ट्रक्चर था, लोग उसी में रहते थे। नीचे दुकान थी और ऊपर यह लोग रहते थे।
इस बाबत दमकल विभाग ने बताया कि यह घटना आज सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर चेंबूर इलाके की सिद्धार्थ कॉलोनी में हुई। बताया गया कि इमारत के ग्राउंड बेस का इस्तेमाल दुकान के रूप में और ऊपरी मंजिल का इस्तेमाल आवास के रूप में किया जाता था।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | 7 people including 3 children died after a fire broke out at a shop in Chembur around 5 am today: BMC pic.twitter.com/Q87SN0Pgdo — ANI (@ANI) October 6, 2024
यह भी पता चला कि आग ग्राउंड फ्लोर पर स्थित दुकान में बिजली के तारों और अन्य उपकरणों में लगी और बाद में इसने ऊपरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में 7लोग झुलस गए। उन्हें राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। अब तक 5 मृतकों की पहचान पारिस गुप्ता (7), मंजू प्रेम गुप्ता (30), अनीता गुप्ता (39), प्रेम गुप्ता (30) और नरेंद्र गुप्ता (10) के रूप में हुई है। आग लगने के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।
#WATCH | Hemraj Singh Rajput, DCP Zone 6 says, ” We received a call around 6 am…on the G+2 building, the ground floor there was a shop and families stayed on the other two floors. 7 people died and 2 people who were sleeping in the shop, escaped…our team and fire brigade… https://t.co/Pv5oAoHmUU pic.twitter.com/KasoZs0k2W — ANI (@ANI) October 6, 2024
इस बाबत DCP हेमराज सिंह राजपूत ने बताया, “सुबह 6 बजे के करीब हमें सूचना प्राप्त हुई… इस आग में 7 लोग झुलसे हैं जिनकी मौत हो गई है… आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है… हमारी(पुलिस) और अग्निशमन की टीम इस मामले में जांच कर रही है उसके बाद ही बताया जा सकता है कि (आग लगने के) सटीक कारण क्या थे…”
यहां पढ़ें – कोलकाता केस : जूनियर डॉक्टरों की भूख हड़ताल जारी, क्या करेंगी CM ममता
गौरतलब है कि, मुंबई में ‘भारत इंडस्ट्रियल एस्टेट’ की इमारत में बीते शनिवार रात भीषण आग लग गई। बीते शनिवार रात हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। वहीं आग पर काबू पा लिया गया।
यहां पढ़ें – भारत के इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार देर रात 10 बजकर 21 मिनट पर सेवरी इलाके में स्थिति पांच मंजिला ‘भारत इंडस्ट्रियल एस्टेट’ इमारत में आग लगी। यह ‘स्तर-दो’ की आग थी और इसने इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित दो दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सुचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां, पानी के टैंकर, एंबुलेंस और अन्य सहायता घटनास्थल पर भेजी गई। इस आग पर शनिवार देर रात एक बजकर 57 मिनट पर काबू पा लिया गया। यहां भी आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)