विरार स्टेशन (pic credit; social media)
Maharashtra News: लोकल ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। विरार रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों पर जल्द ही पंखे लगाए जाएंगे। यह कदम यात्रियों को भीषण गर्मी और उमस से निजात दिलाने के लिए उठाया गया है।
दरअसल, प्रहार जनशक्ति पार्टी के पालघर जिला अध्यक्ष एवं ठाणे संपर्क प्रमुख हितेश जाधव ने लंबे समय से इस मुद्दे को उठाया था। उन्होंने रेलवे प्रशासन से आग्रह किया था कि स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ रहती है और गर्मी के मौसम में हवा के पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। सुबह और शाम के समय हजारों यात्री कामकाज के लिए विरार से मुंबई, ठाणे और पालघर की ओर यात्रा करते हैं। इस दौरान प्लेटफार्मों पर खड़े होना मुश्किल हो जाता है।
हितेश जाधव की इस मांग पर रेलवे प्रशासन ने संज्ञान लिया और तुरंत सर्वेक्षण कराया। जांच में पता चला कि जहां प्लेटफार्मों पर छत बनी हुई है, वहां पंखे पहले से लगे हैं। लेकिन स्टेशन के विकास कार्यों के चलते कई जगह पंखे नहीं लगाए जा सके थे। अब रेलवे ने आश्वासन दिया है कि जैसे ही प्लेटफार्मों पर छत का काम पूरा होगा, वहां पंखे लगाए जाएंगे। साथ ही, यात्रियों की जरूरत के हिसाब से अतिरिक्त पंखे भी विभिन्न प्लेटफार्मों पर लगाए जाएंगे।
पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए जल्द ही यह काम पूरा किया जाएगा। प्रहार जनशक्ति पार्टी की इस पहल को स्थानीय यात्रियों ने सराहा है और उम्मीद जताई है कि गर्मी में यात्रा करना अब कुछ आसान हो जाएगा।