महात्मा फुले योजना (सौ. सोशल मीडिया )
Ayushmaan Yojana In Maharashtra: महात्मा ज्योतिराव फुले और और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार किया गया है। 2,399 बीमारियों का इलाज होगा। साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने और वितरित करने वाले क्षेत्रीय कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि का निर्णय लिया गया है।
इसके लिए 204 करोड़ 60 लाख रुपये के प्रावधान को कैबिनेट में मंजूरी दी गई, इन स्वास्थ्य योजनाओं में शामिल उपचारों में वृद्धि की गई है। अब 34 विशेषज्ञ सेवाओं के 1356 उपचारों के बजाए 38 विशेषज्ञ सेवाओं के अंतर्गत कुल 2399 बीमारियों का इलाज किया जाएगा।
इससे अधिकांश बीमारियों का इलाज उपलब्ध हो जाएगा योजना के तहत पैकेजों का अध्ययन करने इन के लिए गठित समिति ने उपचार बढ़ाने सहित अन्य सिफारिशें की थीं। सिफारिशों को नियामक परिषद ने मंजूरी दी है।
विस्तारित फुले और आयुष्मान योजना के तहत कुल 2399 उपचारों में से 223 इलाज को सरकारी अस्पतालों के लिए आरक्षित करने की मंजूरी दी गई है। अस्पतालों की श्रेणी के अनुसार पैकेज दरों का भुगतान करने की वर्तमान प्रणाली को बंद कर दिया गया है। इसकी जगह राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की दरें और राज्य द्वारा निर्धारित दरें आधार पैकेज दर के रूप में लागू होंगी।
ये भी पढ़ें :- Mumbai News: फडणवीस कैबिनेट ने दिया ग्रीन सिग्नल, जल्द शुरू होगा विरार-अलीबाग प्रोजेक्ट
निर्णयानुसार कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड के हर केवाईसी पर 20 रुपये और कार्ड वितरण के लिए 10 रुपये मानदेय दिया जाएगा। राज्य में 12 करोड़ 74 लाख लाभार्थियों में से 3 करोड़ 44 लाख आयुष्मान कार्ड तैयार हो चुके हैं। शेष 9 करोड़ 30 लाख कार्ड तैयार किए जाएंगे, इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्य के क्षेत्रीय कर्मचारियों जैसे आशा कार्यकर्ता, राशन दुकान संचालक और आपल सरकार सेवा केंद्रों के कर्मचारियों को प्रति कार्ड बढ़ाया गया मानदेय दिया जाएगा।