एकनाथ शिंदे ने कसा तंज (सौजन्य-एएनआई)
मुंबई: महाराष्ट्र में हाल ही में बीजेपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना के बीच नजदीकियां काफी बढ़ने लगी है। जब से देवेंद्र फडणवीस राज्य के मुख्यमंत्री बने है तब से इन दोनों पार्टियों के बीच विचार काफी मिल रहे है। हाल ही में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी।
इतना ही नहीं बल्कि उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी देवेंद्र फडणवीस से तीन बार मिल चुके हैं और विकास और समस्याओं पर चर्चा कर चुके है। ऐसे में इन दोनों पार्टियों के विचार मिलते हुए नजर आ रहे है। हाल ही में ‘सामना’ में एक लेख लिखकर फडणवीस के गडचिरोली यात्रा की भी खूब तारीफ की गई थी।
इन नजदीकियों को देखते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने बिना नाम लिए उद्धव पर हमला बोला है। शिवसेना प्रमुख और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि जनता ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन को अच्छा सबक सिखाया है लेकिन यह गठबंधन अब अवसरवादी हो गया है। सभी एमवीए के नेता अब सीएम से मिल रहे हैं। विधानसभा तो बस एक झलक है, नगर निगम अभी बाकी है और पिक्चर अभी बाकी है।
यह कहते हुए डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने बिना नाम लिए उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। शिंदे ने कहा ‘कुछ लोग मुझे असंवैधानिक मुख्यमंत्री कह रहे थे’ और अब चुनाव में बाला साहेब के विचारों से विश्वासघात करने वालों को जनता ने सबक सिखाया है। विपक्ष ने हिंदुत्व के विचारों से विश्वासघात किया, अपने स्वार्थ के लिए सब कुछ किया। उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र के लोग शिवसेना में शामिल हो रहे हैं, इससे इसकी पुष्टि हो जाती है। शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, कुछ लोग मुझे असंवैधानिक सरकार का असंवैधानिक मुख्यमंत्री कह रहे थे।
एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह उम्मीद नहीं थी कि देवेंद्र फडणवीस को ‘फड़तूस’ कहने वाले इतनी जल्दी अपना रंग बदल लेंगे। शिंदे ने कहा, ‘गिरगिट भी रंग बदलता है लेकिन हमने ऐसी नई प्रजाति अभी देखी है, जिन्हें जनता ने नकार दिया। जनता ने उन्हें धूल चटा दिया। तो कहीं न कहीं, जैसे तुम लड़ो हम कपड़ा संभालते हैं, ऐसे ही तुम लड़ो हम बुके देकर वापस आते हैं, यह हो रहा है।
महाराष्ट्र से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
उन्होंने आगे कहा, ‘मुख्यमंत्री फडणवीस से कोई भी मिल सकता है। चाहे वह आम आदमी हो या किसी भी पार्टी का नेता, कोई भी उनसे मिल सकता है। मुझसे भी कई लोग मिलते थे। फडणवीस अब मुख्यमंत्री हैं। कोई भी उनसे मिल सकता है। यह अच्छी बात है कि जो लोग गहरी ईर्ष्या, द्वेष और फडणवीस को जेल में डालने की साजिश रच रहे थे, वे इतनी जल्दी सामने आ गए।