(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Mumbai News In Hindi: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस कार्रवाई में एजेंसी ने 186 महंगे आईफोन और पाकिस्तानी मूल के सौंदर्य प्रसाधन जब्त किए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अरमान कुरैशी, गुलफाम अहमद, अमान बुखारी, मुस्तफा चौहान, अब्दुल चौहान और इमरान हुसैन के रूप में हुई है। डीआरआई को इस गिरोह के बारे में पहले से पुख्ता खुफिया जानकारी मिली थी। इसी आधार पर दुबई से मुंबई पहुंचे इन यात्रियों को एयरपोर्ट पर रोका गया और जांच की गई।
तलाशी के दौरान अधिकारियों ने आरोपियों के पास से 186 हाई-एंड आईफोन बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत 3.38 करोड़ रुपये है। इसके अलावा पाकिस्तानी मूल की 2,532 कॉस्मेटिक क्रीम भी जब्त की गईं, जिनकी कीमत करीब 9.26 लाख रुपये आंकी गई है।
ये भी पढ़ें :- Road Accident: महाराष्ट्र की सड़कें बनीं कातिल, 11 महीनों में हुई 14 हजार से ज्यादा मौतें
डीआरआई अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी इन प्रतिबंधित और बिना वैध दस्तावेजों वाले सामानों को भारत में अवैध रूप से खपाने की कोशिश कर रहे थे। एजेंसी अब यह भी जांच कर रही है कि इस तस्करी नेटवर्क के पीछे कौन लोग जुड़े हैं और इससे पहले कितनी बार इसी तरह की खेप भारत लाई गई थी। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।