कोंकण रेलवे (pic credit; social media)
Konkan Railway: दिवाली पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। त्योहारों के दौरान लगने वाली भीड़ और अतिरिक्त बोझ को देखते हुए कोंकण रेलवे ने विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और उन्हें रिजर्वेशन व लंबी प्रतीक्षा सूची की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा।
कोंकण रेलवे की ओर से जारी जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 01004/01003 मडगांव जंक्शन से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक साप्ताहिक विशेष के तौर पर चलाई जाएगी। यह ट्रेन 05 अक्टूबर, 12 अक्टूबर और 19 अक्टूबर को मडगांव से शाम 4:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 6:20 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
यह ट्रेन मार्ग में करमाली, सावर्डे, चिपलून और पनवेल समेत कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे कोंकण क्षेत्र और मुंबई में आवाजाही करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
इसे भी पढ़ें- मुंबई-वाराणसी के बीच होली स्पेशल, कोंकण के लिए ज्यादा ट्रेनें
इसी तरह ट्रेन संख्या 01160 शिजून से चलने वाली अनारक्षित विशेष ट्रेन भी 04 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक हर शुक्रवार और शनिवार को संचालित की जाएगी। यह ट्रेन सुबह 11:05 बजे शिजून से प्रस्थान कर दोपहर 4:10 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 01150 पनवेल-विधालून मेमू अनारक्षित ट्रेन भी 03 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक हर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को पनवेल से 4:40 बजे रवाना होगी और रात 9:55 बजे विधालून पहुंचेगी।
कोंकण रेलवे प्रशासन ने बताया कि इन विशेष ट्रेनों से त्योहार के दौरान यात्रियों का दबाव काफी कम होगा और आम लोगों को भी सुविधा मिलेगी। दिवाली के समय लाखों लोग अपने घरों की ओर जाते हैं, ऐसे में यह निर्णय यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा।
रेलवे का दावा है कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए और सीटों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए यह विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। साथ ही, यात्री इन ट्रेनों की समय-सारणी और अन्य जानकारी कोंकण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।