रोजगार मेला कार्यक्रम में मौजूद मंत्री मंगल प्रताप लोढ़ा (फोटो नवभारत)
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कौशल, रोजगार और नवाचार विभाग ने राज्यव्यापी पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोजगार मेले का आयोजन किया। प्रदेश में रिकॉर्ड 102 रोजगार मेलों का आयोजन किया गया। इसमें 57,000 युवाओं ने पंजीकरण कराया, जबकि एक ही दिन में 27,000 युवाओं को सीएम के बर्थडे पर नौकरी का गिफ्ट मिला।
कौशल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री फडणवीस के जन्मदिन को राज्य के युवाओं के लिए अविस्मरणीय बनाने और उनके करियर में एक नया अध्याय शुरू करने के उद्देश्य से कौशल विभाग ने यह अभिनव पहल लागू की है।
मुंबई के गांवदेवी स्थित शारदा मंदिर हाई स्कूल में आयोजित रोजगार मेले में मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि यह पहल जिला कौशल विकास, रोजगार और उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र के सहयोग से शारदा मंदिर हाई स्कूल में कार्यान्वित की गई।
विकास की दूरदृष्टि रखने वाले और महाराष्ट्र को प्रगति के शिखर पर ले जाने वाले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने युवाओं के रोजगार पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है। लोढ़ा ने कहा कि इस पहल को तदनुसार क्रियान्वित किया गया है।
महाराष्ट्र द्वारा आयोजित यह सम्मेलन राज्य के हजारों युवाओं के सपनों को साकार कर रहा है और उनके उज्जवल भविष्य की ओर यात्रा शुरू कर रहा है। मंत्री लोढ़ा ने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में ऐसी पहल जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें:- मुंबई लोकल ब्लास्ट: बरी हुए अब्दुल शेख ने की दोबारा जांच की मांग, कहा- SIT…
महाराष्ट्र में विभिन्न स्थानों पर आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोजगार मेलों के माध्यम से हजारों युवाओं को निजी और सरकारी निगमों में काम करने के अवसर मिल रहे हैं। औद्योगिक, सूचना प्रौद्योगिकी, बीमा, लॉजिस्टिक्स, प्रबंधन और सेवा क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं।
मुंबई के गांवदेवी स्थित शारदा मंदिर हाई स्कूल में आयोजित रोजगार मेले में पांच सरकारी निगमों सहित कुल 25 नौकरी चाहने वालों ने भाग लिया। इसके अलावा, इस सभा के लिए पांच सौ युवक-युवतियों ने पंजीकरण कराया।
कौशल विभाग के सहायक आयुक्त शैलेश भगत ने बताया कि इस समागम का मुख्य उद्देश्य रोजगार उपलब्ध कराना है, लेकिन कौशल विभाग युवाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी और स्वरोजगार पर परामर्श भी दे रहा है। इस अवसर पर कौशल विकास मार्गदर्शन अधिकारी विद्या शिंगे और मुकेश संखे भी उपस्थित रहे।