ड्रीम्स अनलॉक्ड फेस्टिवल में सीएम फडणवीस (pic credit; social media)
CM Fadnavis at Dreams Unlocked Festival: मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बांद्रा स्थित महापूर स्टूडियो में आयोजित ड्रीम्स अनलॉक्ड फेस्टिवल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज का युग तकनीक का युग है और AI कृषि क्षेत्र में नई क्रांति ला सकता है।
सीएम ने प्ली हैकाथॉन में युवाओं द्वारा विकसित AI मॉडल की सराहना करते हुए बताया कि यह मॉडल हवा में मौजूद तत्वों का विश्लेषण करता है और फसलों पर कीटों के संभावित हमले की चेतावनी देता है। उन्होंने कहा कि यह तकनीक वास्तव में किसानों के लिए लाभकारी साबित होगी और उनका नुकसान कम करेगी।
फडणवीस ने कहा कि AI तकनीक की कोई भौगोलिक सीमा नहीं होती और यह अमीर-गरीब, जाति या भाषा का भेद नहीं करती। इसके जरिए हर भारतीय के विचारों और फसल प्रबंधन को बेहतर बनाया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने डिजिटल मीडिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की है और अब आम जनता तक नई तकनीकों की आसान पहुँच सुनिश्चित करने के लिए साझेदारी योजना तैयार की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तकनीकी हस्तक्षेप से लागत कम होगी और कृषि क्षेत्र में उत्पादन व लाभ दोनों बढ़ेंगे। साथ ही AI, ब्लॉकचेन और डिजिटलीकरण जैसी तकनीकों ने उद्योग और प्रशासन में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाई है।
इस फेस्टिवल में देश भर से लगभग 40,000 युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और उनमें से 40 सर्वश्रेष्ठ AI पहल को सम्मानित किया गया। फडणवीस ने युवाओं को उत्साहित करते हुए कहा कि उनके इन प्रयासों से न केवल कृषि क्षेत्र बल्कि पूरे समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा।
उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार की नई नीतियों और तकनीकी सहयोग से किसानों के जीवन में सुधार होगा और उन्हें आधुनिक उपकरणों व AI मॉडल का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि भविष्य में इस तरह की पहल और अधिक व्यापक रूप से किसानों और युवा तकनीकी विशेषज्ञों के बीच साझा की जाएगी।
ड्रीम्स अनलॉक्ड फेस्टिवल ने साबित कर दिया कि AI अब केवल तकनीकी प्रयोग तक सीमित नहीं, बल्कि यह कृषि, रोजगार और सामाजिक विकास में भी क्रांति ला सकता है।