पीएम मोदी से मुलाकात करते सीएम फडणवीस (सोर्स: सोशल मीडिया)
CM Devendra Fadnavis News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय मुंबई दौरे के बाद गुरुवार को दिल्ली लौट गए, लेकिन उनके दौरे का असर अब पूरे महाराष्ट्र में दिखने वाला है। बुधवार को मुंबई में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण, सांसदों, विधायकों और बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई।
अहम बैठक में पीएम मोदी ने आगामी स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर पार्टी को ‘विजय मंत्र’ दिया। उन्होंने संगठन को मजबूत कर जनता के बीच पहुंच बढ़ाने और बूथ स्तर पर रणनीति सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
पीएम मोदी के इस संदेश को अमल में लाने के लिए अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तीन दिवसीय राज्यव्यापी दौरे पर निकलने जा रहे हैं। उनके साथ महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण भी रहेंगे। यह दौरा स्थानीय निकाय चुनावों से पहले संगठन की ताकत को परखने और रणनीति तय करने के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।
सीएम फडणवीस का यह दौरा शुक्रवार से शुरू होगा। पहले दिन वे नासिक और मराठवाड़ा विभाग का दौरा करेंगे। सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक नासिक के पंचवटी स्थित स्वामीनारायण मंदिर में प्रमुख पदाधिकारियों और नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। इसके बाद वे दोपहर में छत्रपति संभाजीनगर के लिए रवाना होंगे, जहाँ शाम को एक समीक्षा बैठक निर्धारित है।
यह भी पढ़ें:- CJI गवई का विवादित AI वीडियो वायरल, नवी मुंबई में FIR दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच
शनिवार को फडणवीस पश्चिम महाराष्ट्र और कोकण क्षेत्र का दौरा करेंगे। पुणे और मुंबई में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर स्थानीय मुद्दों और चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। रविवार को वे विदर्भ क्षेत्र के अमरावती और नागपुर विभाग का दौरा करेंगे, जहां अंतिम बैठकों में संगठन की मजबूती पर फोकस रहेगा।
तीन दिनों में फडणवीस कुल 10 बैठकें करेंगे, जिनमें जिला अध्यक्षों, प्रमुख कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिए जाएंगे। इस दौरे को बीजेपी के लिए “मिनी विधानसभा चुनाव” कहे जा रहे स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारी की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, फडणवीस का यह मिशन “हर नगर में कमल खिलाने” की रणनीति को जमीन पर उतारने के लिए है।