प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (सोर्स: सोशल मीडिया)
CM Fadnavis Spoke On News BJP President: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की अटकलों के बाद महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दिल्ली जाने की अटकलों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा है कि वे अपने कार्यकाल के पूरे 5 साल राज्य में ही रहेंगे।
सीएम फडणवीस ने कहा कि मैं भाजपा में काम करता हूं और मुझे पता है कि हमारी पार्टी में कोई भी व्यक्ति कोई निर्णय नहीं लेता। जहां तक मैं समझता हूं, मैं स्पष्ट कर दूं कि मैं अगले 5 साल महाराष्ट्र में ही रहूंगा। मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। फडणवीस ने यह बात गुरुवार को एक न्यूज चैनल के कॉन्क्लेव में कही।
हाल में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि अगर भाजपा अध्यक्ष का चुनाव संघ कर रहा होता तो इसमें ज्यादा समय नहीं लगता। इस पर फडणवीस ने कहा कि इस टिप्पणी से यह भी पता चलता है कि ये फैसले भाजपा द्वारा लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की अध्यक्ष चुनने की अपनी प्रक्रिया है। सीएम ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष का चुनाव सही समय पर होगा।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल ‘वोट चोरी’ पर झूठ बोलने के अलावा सारे हथकंडे अपना चुके हैं लेकिन उन्हें देश के लोगों से रिस्पांस नहीं मिल रहा है। वे सरकार को हटाने नेपाल की तर्ज पर भारत में जेन जेड को उकसाने की बात कर रहे हैं। मैं कांग्रेस नेता को बताना चाहता हूं कि हमारे देश के युवा स्टार्टअप के अलावा टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और विकास के अन्य कार्यों में व्यस्त हैं। हताशा में राहुल ऐसा बयान दे रहे हैं।
फडणवीस ने कहा कि ओबीसी आरक्षण में क्रीमीलेयर की व्यवस्था है जो यह बताती है कि ओबीसी का कोई व्यक्ति अगर आर्थिक रूप से संपन्न है तो उसे आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। एक-दो महीने में अनुसूचित जाति आरक्षण का वर्गीकरण लागू कर दिया जाएगा और कमेटी की रिपोर्ट आते ही इसे लागू, कर दिया जाएगा।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि जिन लोगों को नेपाल के जेनरेशन जेड और नेपाल से प्यार है, वे लोग वहीं जाकर रहे। मुंबई में मुख्यमंत्री फडणवीस ने इसी के बहाने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा कि कथित रूप से देश भर में चलाई जा रही रही वोट चोरी रोकने की जनरेशन जेड से अपील काम नहीं करेगी।
फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी जेनरेशन जेड के लिए महत्वपूर्ण नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन्हें नेपाल से प्यार है। ये वहीं रह सकते हैं। भारत के युवाओं के पास विरोध करने का समय नहीं है। जेनरेशन जेड अलग तरह से सोचता है।
सीएम ने कहा कि राहुल गांधी के पास सरकार गिराने के लिए कोई और नहीं है। जेनरेशन जेड से उनकी अपील काम नहीं करेगी। उनकी यह टिप्पणी राहुल गांधी द्वारा अपनी दूसरी प्रेस-कॉन्फ्रेंस के कुछ दिनों बाद आई है जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ कराने के आरोप लगाए थे।
यह भी पढ़ें:- कर्नल बने पुरोहित…मालेगांव ब्लास्ट केस में बरी होने के बाद सेना ने दिया प्रमोशन, 9 साल काटी जेल
राहुल ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर ‘वोट चौरों को बचाने का आरोप लगाया था। 18 सितंबर को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ घंटों बाद राहुल ने एक्स पर पोस्ट किया जिसमें जेनरेशन जेड सहित युवाओं से चुनावों में कथित वोट चोरी रोकने की अपील की गई थी।
राहुल गांधी ने उसमें लिखा था कि देश के युवा, देश के छात्र, देश की जनरेशन जेड संविधान की रक्षा करेगी, लोकतंत्र की रक्षा करेगी और बोट चोरी रोकेगी। मैं हमेशा उनके साथ हूं। जय हिंद! फडणवीस ने राहुल की इस अपील पर पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय युवा इंजीनियर हैं और पेशेवर हैं। उन्होंने दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाई है। वे सिलिकॉन वैली में भी मिलते हैं।
फडणवीस का मानना है कि भारत की जेनरेशन जेड के विचार और सोच अलग हैं और वे नेपाल की तरह न तो सोच रखते हैं और न ही उन जैसा काम करते हैं।