घनसोली में अवैध इमारत ध्वस्त (pic credit; social media)
Illegal building demolished in Ghansoli: नवी मुंबई के घनसोली इलाके में गुरुवार को सिडको ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध इमारत को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई सिडको के मुख्य सतर्कता अधिकारी सुरेश मेंगडे के मार्गदर्शन में अवैध निर्माण निरोधक विभाग और सुरक्षा गार्डों की मौजूदगी में की गई। कार्रवाई के दौरान जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल कर अवैध इमारत को जमींदोज़ कर दिया गया।
सिडको अधिकारियों के मुताबिक, भानुदास म्हात्रे और महेश पाटिल ने घनसोली सेक्टर-16 स्थित सिडको की जमीन (प्लॉट नं. 121, सर्वे नं. 138, 173, 174) पर बिना किसी अनुमति के इमारत का निर्माण शुरू किया था। भूतल और एक मंजिल तक RCC स्ट्रक्चर तैयार भी हो चुका था।
इसे भी पढ़ें- पिंचिं मनपा पर भेदभाव के आरोप, छोटे घरों पर कार्रवाई, बड़े बिल्डरों को संरक्षण
सिडको ने पहले ही संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी किया था, जिसमें निर्माण कार्य रोकने और जमीन खाली करने के आदेश दिए गए थे। लेकिन नोटिस को नज़रअंदाज करते हुए निर्माण कार्य जारी रखा गया। आखिरकार सिडको ने अवैध निर्माण को लेकर कड़ी कार्रवाई करते हुए इमारत को ध्वस्त कर दिया।
अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सिडको की जमीन पर बिना अनुमति निर्माण करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में चर्चा का माहौल है। कई निवासियों ने सिडको की इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि शहर को अवैध निर्माण की समस्या से मुक्त करने के लिए ऐसी ही कार्रवाइयां होती रहेंगी।