डॉन छोटा राजन का भाई शिवसेना UBT में शामिल, चुनाव से पहले चेंबूर में बढ़ेगी ताकत?
Mumbai News: राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों को देखते हुए राजनीतिक दलबदल तेज हो गया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को छोटा राजन के भाई आशुतोष निखालजे, अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) में शामिल हो गए। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ‘मातोश्री’ निवास पर आशुतोष के हाथ में शिवबंधन बांधकर उनका स्वागत किया।
मुंबई महानगरपालिका चुनावों के मद्देनज़र निखालजे की एंट्री से शिवसेना (यूबीटी) को खासकर चेंबूर और आसपास के क्षेत्रों में राजनीतिक बढ़त मिल सकती है। पार्टी में शामिल होने पर उद्धव ने सभी समर्थकों की सराहना की और कहा, “संघर्ष के समय में असली शिवसेना को पहचानना और उसके साथ खड़ा होना गर्व की बात है।”
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के मुंबई दौरे पर शहर में लगे बैनरों को लेकर उद्धव ठाकरे ने उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए कहा, “ऐसा लग रहा था जैसे ब्रिटेन के पीएम बीजेपी में शामिल हो गए हों। अगर आप सच में काम करते हैं तो प्रचार की जरूरत नहीं पड़ती – काम खुद बोलेगा।”
यह भी पढ़ें- ‘चल जाता है’ अब नहीं चलेगा! नितिन गडकरी ने इंजीनियरों को दी सख्त चेतावनी