
मुंबई. महाराष्ट्र गृहनिर्माण एवं क्षेत्रविकास प्राधिकरण (MHADA) ने अपने विभिन्न विभागों में रिक्त 565 पदों (Post)को भरने के लिए बंपर भर्ती (Bumper Recruitment) शुरू की है।। उम्मीदवारों को ऑनलाइन फार्म (Online Form) भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। उम्मीदवार 17 सितंबर सुबह 11 बजे से 14 अक्टूबर की रात 23,59 मिनट तक आवेदन कर सकेंगे। म्हाडा में इंजीनियरों सहित अन्य अधिकारियों के रिक्त पदों का असर म्हाडा के कार्यों पर पड़ रहा था। म्हाडा नागरिकों को सस्ते आवास उपलब्ध कराने में देश का सबसे बड़ा प्राधिकरण है।
म्हाडा ने अपनी वेबसाइट https://maharaj.gov.in पर पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है। म्हाडा ने रिक्त पड़े पदों की शैक्षिणक और अनुभव योग्यता वेतन एवं आरक्षण से लेकर उम्मीदवार की आयु सीमा सहित वेतन फार्म शुल्क एवं शर्त आदि की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई है। म्हाडा ने लोगो से विशेष रूप से अनुरोध किया है कि रिक्त पड़े पदों को भर्ती करने के लिए म्हाडा ने कोई सलाहकार अथवा एजेंट आदि की नियुक्ति नहीं की है जिससे किसी व्यक्ति से भर्ती प्रकिया के सम्बंन्ध में बातचीत और किसी प्रकार का लेनदेन न करें।






