साइबर शोषण से निपटने ऐप लॉन्च (pic credit; social media)
Cyber Exploitation App Launched: साइबर बुलिंग और ऑनलाइन शोषण को रोकने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। ब्रश ऑफ होप ने महाराष्ट्र साइबर पुलिस के सहयोग से हाल ही में अपना मोबाइल एप्लिकेशन, चैटबॉट और वेबसाइट लॉन्च किया है। यह पहल विशेष रूप से बच्चों, युवाओं और आम लोगों को इंटरनेट पर होने वाले उत्पीड़न से बचाने के लिए बनाई गई है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऑडियो-विजुअल संदेश के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह पहल साइबर अपराध से निपटने में एक गेम चेंजर साबित होगी। मुख्यमंत्री ने ऐप और चैटबॉट के जरिए तुरंत मदद पाने की सुविधा को सराहा और कहा कि तकनीक के सही इस्तेमाल से अपराधियों पर काबू पाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने डॉ. शीतल गगरानी, मोनू देवड़ा, रूपल कनकिया, गायत्री ओबेरॉय, एडीजीपी यशस्वी यादव और ब्रश ऑफ होप की पूरी टीम को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह की तकनीकी पहल समाज में जागरूकता बढ़ाएगी और साइबर सुरक्षा के प्रति लोगों को मजबूत बनाएगी।
ब्रश ऑफ होप की टीम ने बताया कि इस ऐप और वेबसाइट के जरिए कोई भी व्यक्ति साइबर बुलिंग, ऑनलाइन धमकियों, ब्लैकमेल और मानसिक शोषण की शिकायत दर्ज कर सकता है। चैटबॉट तुरंत मार्गदर्शन और समाधान सुझाएगा। साथ ही महाराष्ट्र साइबर पुलिस के हेल्पलाइन नंबर और ऑनलाइन शिकायत प्रक्रिया को सीधे ऐप में जोड़ा गया है, जिससे पीड़ित को किसी तरह की देरी नहीं होगी।
इस पहल का उद्देश्य न केवल पीड़ितों को तत्काल मदद प्रदान करना है बल्कि उनके लिए मानसिक सहारा भी बनाना है। ऐप में साइबर सुरक्षा के टिप्स, जागरूकता सामग्री और इमरजेंसी संपर्क विकल्प भी उपलब्ध हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि बढ़ती डिजिटल दुनिया में ऐसी पहल समय की मांग है। अब तक साइबर बुलिंग के मामलों में पीड़ितों को मदद पाने में काफी समय और परेशानी का सामना करना पड़ता था। यह नया प्लेटफॉर्म इस दूरी को खत्म करेगा और तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।
इस ऐप और चैटबॉट के लॉन्च से महाराष्ट्र में साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा तय होगी। आम लोग और युवा वर्ग अब सुरक्षित महसूस कर सकेंगे और जरूरत पड़ने पर तुरंत मदद पा सकेंगे।