गंदगी जुर्माना (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: शहर में अब गंदगी फैलाने वालों की खैर नहीं है क्योंकि बीएमसी अब बड़ी कदम उठाने जा रही है। मुंबई में लोग सार्वजनिक स्थान पर गंदगी न फैलाएं, खुले में कचरा न जलाएं, सड़क पर थूकें नहीं, कपड़ा न धोएं, पेशाब न करें इसके लिए बीएमसी ने जुर्माने की राशि दो गुने से लेकर 10 गुना तक बढ़ा दी है।
जुर्माने की प्रस्ताव को बीएमसी आयुक्त ने मंजूरी दे दी है। यह नियम अगले महीने एक फरवरी से लागू किया जाएगा।
बॉम्बे हाई कोर्ट ने वायु प्रदूषण को कम करने के उपाय संबंधी उसके आदेशों की जानबूझकर अपहेलना’ पर शुक्रवार को नगर निकाय के अधिकारियों को फटकार लगाई। अदालत ने टिप्पणी की कि अधिकारी भी उसी अशुद्ध हवा में सांस ले रहे है और वे किसी ‘अलग दुनिया में नहीं रह रहे है।
ये भी पढ़ें :- AIMIM की नगरसेविका को एकनाथ शिंदे ने दिया मुंहतोड़ जवाब, बोले-मुंब्रा ठाणे का हिस्सा है, ठाणे हमेशा भगवा रहेगा
अदालत ने उनका वेतन रोकने की चेतावनी भी दी। मुख्य न्यायाधीश श्री चंद्रशेखर और न्यायमूर्ति सुमन श्याम की पीठ ने अदालत के आदेशों का पालन नहीं करने और गिरते वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को सुधारने के लिए उपाय करने में विफल रहने पर मुंबई और नवी मुंबई मनपा आयुक्तों के वेतन रोकने की चेतावनी दी। हाई कोर्ट ने कहा कि वायु प्रदूषण नियंत्रण के उद्देश्य से बार-बार जारी किए गए उसके आदेशों की “जान बूझकर अवहेलना” की गई है।