
रामदास आठवले (सोर्सः सोशल मीडिया)
Ramdas Athawale Statement On BMC Mayor: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मुंबई के महापौर का पद मिलना चाहिए क्योंकि हाल में हुए बीएमसी चुनाव में उसने सबसे अधिक सीट जीती हैं।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष आठवले ने कहा कि विभिन्न दलों वाले गठबंधन में आम तौर पर सबसे अधिक सीट जीतने वाली पार्टी को महापौर का पद दिया जाता है।
उन्होंने अहमदाबाद में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा ने 227 सदस्यीय बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के लिए हुए चुनाव में 89 सीट जीतीं, जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 29 सीट पर जीत हासिल हुई।
उन्होंने कहा, “यह भी तथ्य है कि शिवसेना के समर्थन के बिना भाजपा अपना महापौर नहीं बना सकती। मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री शिंदे चर्चा के बाद मुद्दे को सुलझा लेंगे।” मुंबई के महापौर पद को लेकर अटकलें उस समय तेज हो गई जब शिंदे ने अपने नवनिर्वाचित 29 पार्षदों को एक होटल में भेज दिया। इस बीच यह चर्चा भी है कि शिंदे चाहते हैं कि कम से कम पहले वाई साल तक के लिए बीएमसी महापौर का पद उनकी पार्टी को मिले।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: कांदिवली कार शेड में मेंटेनेंस कार्य, फास्ट लाइन पर स्पीड लिमिट और 102 लोकल कैंसिल






