मीठा चीनी अभियान (सौ. सोशल मीडिया )
Diabetes Awareness Campaign: बीएमसी में मीठा-चीनी अभियान 2025′ के तहत स्वास्थ्य संस्थानों में पिछले तीन वर्षों में 5 लाख 59 हजार 751 नागरिकों की मधुमेह और रक्तचाप की जांच की गई है।
इनमें से 1.59 लाख से अधिक मधुमेह रोगियों को आहार संबंधी परामर्श दिया गया है। बीएमसी का यह अभियान नागरिकों में असंक्रामक बीमारियों के बढ़ते प्रकोप को रोकने और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
बीएमसी द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में सामने आया कि केवल 27 प्रतिशत मुंबईकरों को अधिक चीनी सेवन से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी है। विशेषज्ञों का कहना है कि महानगरों में व्यायाम की कमी और असंतुलित खानपान की आदतों के कारण मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय रोग जैसी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: आरे संवेदनशील क्षेत्र में पुनर्वास पर सवाल, हाईकोर्ट ने सरकार से नई जमीन मांगी