मुंबई के कुर्ला में अतिक्रमण हटाते बीएमसी के कर्मचारी (सोर्स: सोशल मीडिया)
BMC Anti-Encroachment Drive: बीएमसी ने मुंबई के कुर्ला (पश्चिम) क्षेत्र में अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए एक ही दिन में 71 अतिक्रमणों को हटाया। यह कार्रवाई बीते सोमवार को की गई। इस दौरान अवैध फेरीवालों, फुटपाथ पर बनी दुकानों तथा दुकानों के विस्तारित अनधिकृत निर्माणों को हटाया गया।
बीएमसी अधिकारियों के अनुसार, कुर्ला रेलवे स्टेशन परिसर, न्यू मिल मार्ग, बैल बाजार क्षेत्र और विनोबा भावे नगर सहित कई भीड़भाड़ वाले इलाकों में लंबे समय से फुटपाथों पर अवैध कब्जों की शिकायतें मिल रही थीं। इन अतिक्रमणों के कारण पैदल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, वहीं यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही थी।
कार्रवाई के दौरान कुर्ला पुलिस थाना क्षेत्र में 53 तथा विनोबा भावे नगर पुलिस थाना क्षेत्र में 18 अवैध फेरीवाले और दुकानों के निर्माण हटाए गए। कुल 71 अवैध ढांचे तोड़े गए, अतिक्रमण हटाने के लिए 4 विशेष वाहन, 2 जेसीबी मशीनों और अन्य यांत्रिक संसाधनों की सहायता ली गई। अभियान में बीएमसी के 46 अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे और किसी भी अप्रिय घटना से बचने पर्याप्त पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया था।
यह भी पढ़ें:- दावोस में महाराष्ट्र का डंका! पहले ही दिन में 14.5 लाख करोड़ के निवेश, मिलेगी 15 लाख नौकरियां
बीएमसी प्रशासन ने बताया कि संबंधित इलाके में नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो रिक्शा चालकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस को दिए गए हैं। साथ ही प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त किया जा सके और नागरिकों को सुरक्षित व सुगम आवाजाही मिल सके।