बैग स्कैनर मशीन (सौ. सोशल मीडिया )
Bag Scanner Machine: दिल्ली में बम विस्फोट के बाद मुंबई हाई अलर्ट मोड पर है, कई जगहों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है, लेकिन देश की सबसे बड़ी और सबसे अमीर महानगरपालिका बीएमसी मुख्यालय में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है।
बीएमसी मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर लगाया गया बैग स्कैनर एक्सरे मशीन पिछले 2 महीने से खराब हो गया है, जिससे सुरक्षाकर्मियों को बैग व अन्य सामानों की तलाशी हाथों से करना पड़ रहा है। स्कैनर मशीन खराब होने से बैग और सामानों की तलाशी में यहाँ आने वाले लोगों को कई दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है।
बीएमसी मुख्यालय में विभिन्न कार्यों के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों की आवाजाही होती है, हाथों से सामानों की तलाशी से सुरक्षा के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।
बीएमसी मुख्यालय कई बार आतंकवादियों के टारगेट पर रही है जिसके चलते इसकी सुरक्षा को लेकर संवेदनशील होने के कारण सामानों की जांच के लिए बैग स्कैनर एक्सरे मशीन लगाए गए थे। बैग स्कैनर एक्सरे मशीन खराब होने से बीएमसी मुख्यालय के सुरक्षा पर सवाल भी खड़ा हो रहा है।
सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि बैगेज स्कैनर मशीन का मेंटेनेंस कांट्रेक्ट खत्म हो गया है, जिससे इस मशीन के खराब होने बाद रिपेयरिंग नहीं हो सकी है। मशीन में कई पार्ट्स भी खराब हो चुके हैं, जिसे आने में काफी देर हो रही है।
सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक बैगेज स्कैनर मशीन खराब होने की सूचना उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई है। लेकिन इस गंभीर विषय पर किसी ने सुध नहीं ली है। फिलहाल बीएमसी मुख्यालय की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ लगे हुए हैं।
4 साल से बीएमसी प्रशासक के अधीन है, कोई लोक प्रतिनिधि नहीं है, जिससे इन विषयों पर बहस नहीं होती है। चुनाव नहीं होने से कई जरुरी कार्य रुके पड़े हैं। बीजेपी-शिंदे सेना अवाम के मसले पर ध्यान नहीं दे रही है।
-मोहसिन हैदर, उपाध्यक्ष मुंबई कांग्रेस
बीएमसी में जब शिवसेना की सता थी तब 6500 करोड़ रुपए का बैलेस बा, बीजेपी ने उस जमा पैसे को खत्म कर जीरो कर दिया। सत्ताधारी बीजेपी के खिलाफ अधिकारी भी बोलने से डरते हैं। बीएमसी मुख्यालय की सुरक्षा राम भरोसे है।
-गुरुदेव झेंडे, शिवसेना उद्धव गुट शाखा प्रमुख
ये भी पढ़ें :- Mumbai Metro लाइन-11 को हरी झंडी, दक्षिण मुंबई की कनेक्टिविटी को बड़ा फायदा
बैगेज स्कैनर मशीन के लंबे समय से खराब होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है। आगंतुकों के बैग की मैनुअल जांच में अत्यधिक समय लग रहा है। जिससे लोगों की अनावश्यक असुविधा एवं परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
– मुराद हिन्दुस्थानी