बीएमसी चुनाव 2026 (सोर्सः सोशल मीडिया)
Mumbai News In Hindi: बीएमसी चुनाव को निष्पक्ष, सुचारु और पूरी तरह पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने इस बार अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया है। चुनावी प्रक्रिया में शामिल वाहनों की सख्त निगरानी के लिए पहली बार भौगोलिक कुंपण यानी जियो-फेंसिंग प्रणाली लागू की गई है।
इस अभिनव पहल के अंतर्गत कुल 2,865 वाहनों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी। ये सभी वाहन मतदान मशीनों, चुनावी अधिकारियों और कर्मचारियों के आवागमन में उपयोग किए जाएंगे।
बीएमसी प्रशासन ने बड़े पैमाने पर परिवहन की व्यवस्था की है। इसमें बेस्ट की 1,023 बसें, महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (एमएसआरटीसी) की 101 बसें, 1,160 निजी बसें और 581 टैक्सियां शामिल हैं। इन सभी वाहनों में ट्रैकिंग सिस्टम लगाया गया है, जो सीधे बीएमसी मुख्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष से जुड़ा हुआ है।
नियंत्रण कक्ष के माध्यम से वाहनों की लाइव लोकेशन ट्रैक की जा रही है। इसके साथ ही यात्रा की समयावधि का रिकॉर्ड और जियो-फेंसिंग अलर्ट सिस्टम भी सक्रिय किया गया है।
यदि कोई वाहन अपने तय मार्ग या निर्धारित क्षेत्र से बाहर जाता है, तो तुरंत नियंत्रण कक्ष को अलर्ट प्राप्त होगा। इसके बाद संबंधित वाहन की स्थिति की तत्काल जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जा सकेगी।
ये भी पढ़ें :- Vote Appeal: मतदान को कर्तव्य बताया, कैट ने कर्मचारियों को अवकाश देने की अपील की
प्रशासन का कहना है कि इस तकनीक का उद्देश्य ईवीएम की सुरक्षा, चुनावी कर्मचारियों की सुरक्षित आवाजाही और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता को रोकना है, ताकि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और भरोसेमंद बनी रहे।