फर्जी एबी फॉर्म (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Amit Satam Complaint Election Commission: मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव के नामांकन के दौरान एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मुंबई के वार्ड नंबर 173 से टिकट कटने से नाराज भाजपा की बागी नेता शिल्पा केलुस्कर पर फर्जी ‘AB फॉर्म’ का इस्तेमाल करने का गंभीर आरोप लगा है। इस घटना ने मुंबई भाजपा के भीतर चल रही खींचतान और चुनावी पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पूरा मामला तब शुरू हुआ जब भाजपा ने शुरुआती तौर पर शिल्पा केलुस्कर को पार्टी का आधिकारिक उम्मीदवार घोषित करते हुए ‘AB फॉर्म’ थमाया था। हालांकि, बाद में पार्टी ने अपनी रणनीति बदलते हुए उनसे यह फॉर्म वापस ले लिया। टिकट कटने से नाराज शिल्पा ने बगावती तेवर अपनाते हुए नामांकन दाखिल किया।
लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि उन्होंने आवेदन के साथ भाजपा का ‘AB फॉर्म’ संलग्न किया, जिसे चुनाव आयोग ने प्राथमिक तौर पर स्वीकार भी कर लिया। जब इस फर्जीवाड़े की जानकारी मुंबई भाजपा अध्यक्ष अमित साटम को मिली, तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए म्युनिसिपल इलेक्शन कमीशन को पत्र लिखा।
यह भी पढ़ें – पुणे बम धमाकों के आरोपी बंटी जहागीरदार की दिनदहाड़े हत्या, कब्रिस्तान से लौट रहा था घर
साटम ने स्पष्ट किया कि पार्टी ने शिल्पा केलुस्कर को कोई आधिकारिक फॉर्म नहीं दिया है और उन्होंने जो फॉर्म जमा किया है, वह ‘डुप्लीकेट’ या फर्जी है। साटम ने मांग की है कि नियमों का उल्लंघन करने और धोखाधड़ी करने के आरोप में शिल्पा का नामांकन तुरंत रद्द किया जाए।
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इलेक्शन कमीशन के पास आधिकारिक शिकायत पहले ही दर्ज कराई जा चुकी है। उन्होंने इसे पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश और एक गंभीर आपराधिक कृत्य करार दिया। अब सबकी नजरें चुनाव आयोग के फैसले पर टिकी हैं कि क्या जांच के बाद शिल्पा केलुस्कर का नामांकन निरस्त किया जाएगा या उन्हें निर्दलीय के रूप में चुनावी मैदान में रहने की अनुमति मिलेगी।