मुंबई के CA ने की खुदकुशी (सौजन्यः सोशल मीडिया)
मुंबई: शहर के पॉश इलाके में रहने वाला एक नामी चार्टर्ड अकाउंटेंट जिसने अपना करियर बनाने में बरसों लगाए और आखिर में कागज के तीन पन्नों में अपनी मौत की कहानी लिखकर दुनिया से विदा हो गया। वजह? एक अश्लील वीडियो, जो उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी कमजोरी बन गया।
चार्टर्ड अकाउंटेंट राज मोरे ने शनिवार रात जहर खाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन ये कोई मामूली खुदकुशी नहीं थी, ये ब्लैकमेलिंग, धमकी, और लगातार मानसिक शोषण की वजह से हुई सुनियोजित मौत है। जांच में सामने आया कि राज मोरे को सबा कुरैशी और राहुल परनवानी नाम के दो लोगों ने अश्लील वीडियो के जरिये ब्लैकमेल किया।
सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती, बढ़ती नजदीकियां फिर शारीरिक संबंध और उसी दौरान चुपके से बनाया गया वीडियो उनकी बर्बादी का सबब बन गया। 18 महीने तक इन दरिंदों ने राज मोरे को धमकाया “अगर पैसे नहीं दिए तो वीडियो सबको दिखा देंगे!” डर और शर्मिंदगी में फंसे मोरे ने अपनी जिंदगी भर की कमाई लुटा दी।
कुल 3 करोड़ रुपये इन ब्लैकमेलरों की जेब में गए। यह ब्लैकमेलिंग सिर्फ ऑनलाइन तक सीमित नहीं रही। सबा और राहुल की हिम्मत इतनी बढ़ गई कि ये सीधा राज मोरे के वाकोला स्थित घर पहुंच गए। दरवाजा खुलवाया मां के सामने गाली-गलौज की राज मोरे को थप्पड़ मारे और फिर वही धमकी “वीडियो वायरल कर देंगे!” यह हादसा उनके आत्मसम्मान और मानसिक स्थिति पर आखिरी चोट साबित हुआ।
‘…पटक-पटक के मारेंगे’, निशिकांत दुबे के अटैक पर आदित्य ठाकरे का पलटवार- VIDEO
राज मोरे ने आत्महत्या से पहले एक तीन पन्नों की चिट्ठी लिखी। उसमें उन्होंने साफ-साफ कहा, “मेरी मौत के जिम्मेदार ये दोनों लोग हैं!” उन्होंने ब्लैकमेलिंग, मारपीट और लगातार दी गई धमकियों का पूरा ब्यौरा उसमें दिया। राज मोरे के परिवार की शिकायत और उनकी सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने सबा कुरैशी और राहुल परनवानी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और फिरौती वसूलने का मामला दर्ज कर लिया है।
फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। यह सिर्फ एक व्यक्ति की मौत नहीं, बल्कि समाज के सामने एक सवाल है। क्या ऑनलाइन दोस्ती के नाम पर रची गई साजिशें इतनी खतरनाक हो सकती हैं कि कोई जान ही दे दे?