भगवती अस्पताल (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: उत्तर मुंबई में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार होने जा रहा है। बोरीवली स्थित बीएमसी का भगवती अस्पताल पुनर्विकास प्रोजेक्ट अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है।
लंबे समय से लंबित लगभग ₹500 करोड़ के लागत वाली यह परियोजना को उत्तर मुंबई के सांसद और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के सक्रिय हस्तक्षेप के बाद तेजी से आगे बढ़ रही है।
केंद्रीय मंत्री गोयल ने इस परियोजना की निगरानी के लिए “मल्टी-डिपार्टमेंट रिव्यू मीटिंग” प्रणाली विकसित की है, जिससे विभागीय समन्वय और निर्णय प्रक्रिया तेज हुई है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य परियोजनाओं में त्वरित प्रगति सुनिश्चित की जाए, ताकि नागरिकों को शीघ्र ही उन्नत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। “हर नागरिक तक सुलभऔर सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने” की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति से प्रेरित होकर केंद्रीय मंत्री गोयल, उत्तर मुंबई में हेल्थकेयर ढांचे को मजबूत बनाने को अपनी प्राथमिकता मान रहे हैं।
मुख्यमंत्री फडणवीस भी इसमें पूरा सहयोग दे रहे हैं। मुंबई के सबसे प्रमुख उपनगरीय अस्पतालों में से एक भगवती अस्पताल जल्द ही अत्याधुनिक मल्टी-स्पेशलिटी सार्वजनिक अस्पताल के रूप में कार्यरत होगा। इसमें सीटी स्कैन, एमआरआई, डायलिसिस, ब्लड बैंक और कैथ लैब जैसी सुविधाएं होंगी।
ये भी पढ़ें :- Mumbai Airport पर 14 करोड़ का हाइड्रो मारिजुआना जब्त, ‘पगली’ गिरफ्तार
कांदिवली स्थित शताब्दी अस्पताल को आधुनिक उपकरणों और स्टाफ से सुसज्जित किया जा रहा है। अस्पताल में माइक्रो ड्रिल सिस्टम, आर्थोस्कोपिक यूनिट्स, फैकोइमल्सिफिकेशन मशीने, डिजिटल सी-आर्म, उन्नत एनेस्थीसिया वर्कस्टेशन और नियोनेटल वेंटिलेटर्स जैसी आधुनिक चिकित्सा तकनीके जोड़ी जा रही है।