बांद्रा में जेबकतरों पर कार्रवाई (pic credit; social media)
Action Against Pickpockets at Bandra: बांद्रा में माउंट मैरी चर्च के पास हर साल सितंबर में आयोजित होने वाली माउंट मैरी यात्रा के दौरान पुलिस ने जेबकतरों और मोबाइल चोरों पर शिकंजा कस दिया है। यह यात्रा माता मरियम के उत्सव के रूप में मनाई जाती है और एक सप्ताह तक चलती है। इसमें देशभर से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। भीड़भाड़ का फायदा उठाकर जेबकतरे और मोबाइल चोर सक्रिय हो जाते हैं और श्रद्धालुओं की जेब ढीली करने में जुट जाते हैं।
इसी खतरे को भांपते हुए बांद्रा पुलिस ने पहले से ही विशेष रणनीति तैयार की थी। जोन-9 की विशेष पुलिस टीम ने यात्रा स्थल पर कड़ी निगरानी रखी और गुप्त वर्दी में तैनात जवानों को लगाया गया। इस दौरान पुलिस की सतर्कता रंग लाई और मौके पर ही 12 अपराधियों को धर दबोचा गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 9 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक, हर साल इस धार्मिक मेले के दौरान जेबकतरों और मोबाइल चोरों की गतिविधियां बढ़ जाती हैं। वे श्रद्धालुओं की भीड़ का फायदा उठाकर चोरी को अंजाम देते हैं। लेकिन इस बार पुलिस ने पहले ही कमर कस ली थी और गुप्त निगरानी बढ़ाई थी। इसी वजह से अपराधियों को मौके पर ही पकड़ा गया और श्रद्धालुओं को राहत मिली।
माउंट मैरी यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं। पूरे इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिसकर्मी लगातार निगरानी रख रहे हैं। महिला अपराधियों की सक्रियता को देखते हुए महिला पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है।
स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं ने बांद्रा पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। उनका कहना है कि इस तरह की सख्ती से ही धार्मिक आयोजनों को सुरक्षित बनाया जा सकता है। पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि यात्रा के दौरान सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस कार्रवाई से साफ है कि मुंबई पुलिस अब धार्मिक आयोजनों में अपराधियों को कतई बख्शने के मूड में नहीं है।