बांद्रा फ्लैट फ्रॉड केस (सौ. सोशल मीडिया )
Bandra Flat Fraud Case: बांद्रा वेस्ट के आइकॉनिक टावर में एक लक्जरी फ्लैट से जुड़े एक बड़े फ्रॉड केस में, मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (ईओडब्ल्यू) ने आबिद उर्फ समीर गुलाम हुसैन (43) को गिरफ्तार किया है।
आरोपी को शाम के समय टेक्निकल जांच के बाद गिरफ्तार किया गया और उसे एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया गया। जहां अदालत ने उसे 3 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। वह इस मामले में गिरफ्तार होने वाला दूसरा आरोपी है।
पिछले महीने, ईओडब्ल्यू ने इसी अपराध के सिलसिले में अंधेरी ईस्ट के रहने वाले अख्तर शेख (60) को गिरफ्तार किया था। हुसैन, जो एक प्रॉपर्टी ब्रोकर है, पर आरोप है कि उसने फ्लैट की फर्जी बिक्री को अंजाम देने के लिए जाली दस्तावेज बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उसे पहले बांद्रा पुलिस ने एक अलग धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था।
इसके बाद ईओडब्ल्यू ने उसे तलोजा सेंट्रल जेल से हिरासत में लिया, और इस मामले में औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया। फ्लैट को अवैध रूप से बेचने और 11.35 करोड़ रुपये का बैंक लोन लेने के लिए असली मालिक अल्पेश नरपत चंद जैन (44) की पहचान के साथ धोखाधड़ी की गई थी। यह धोखाधड़ी तब सामने आई जब गिरगांव में रहने वाले स्टील व्यापारी जैन ने शिकायत दर्ज कराई थी।
ये भी पढ़ें :- Mumbai Local Train से अकोला तक बच्ची का अपहरण, टेक्निकल जांच से खुलासा