राज ठाकरे की नकल पर अजित पवार की प्रतिक्रिया (pic credit; social media)
Ajit Pawar response Raj Thackeray Mimicry: महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों एक बार फिर राज ठाकरे और अजीत पवार सुर्खियों में हैं। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने बुधवार को राज्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात के बाद महा विकास आघाड़ी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मंच संभाला, तो उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में डिप्टी सीएम अजीत पवार की मिमिक्री कर सबका ध्यान खींच लिया।
राज ने हंसते हुए कहा, “2017 में भी मैं इसी मुद्दे पर कांग्रेस-राकां के साथ था। उस वक्त अजित पवार ऊंची आवाज में बोल रहे थे, उन्हें आज भी यहां होना चाहिए था।” उनके इस तंज पर वहां मौजूद नेता और कार्यकर्ता ठहाके लगाने लगे।
लेकिन अजित पवार ने इस मज़ाक को हल्के में नहीं लिया। उन्होंने पुणे में मीडिया से बात करते हुए कहा, “अगर आप कल भी मेरी नकल करेंगे, तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। नकल करने वाले नकल करते रहेंगे। मैं मेहनतकश आदमी हूं और अपने काम में लगा हूं।”
अजित ने आगे कहा कि वे राजनीति में दिखावे के लिए नहीं, बल्कि जनता और किसानों की भलाई के लिए काम करने पर भरोसा रखते हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि, “मैंने अपने किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। दूसरों की नकल करने या उन पर टिप्पणी करने से किसी को फायदा नहीं होता।”
राज ठाकरे के इस बयान और अजीत पवार के जवाब ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। कुछ लोग इसे राजनीतिक व्यंग्य कह रहे हैं तो कुछ इसे आने वाले चुनावों से पहले के ‘सियासी संकेत’ मान रहे हैं। राज और अजित दोनों अपने अंदाज में तीखे हैं, लेकिन इस बार जनता तय करेगी कि मिमिक्री ज्यादा असरदार थी या मेहनत।