मुंबई पुलिस (सोर्सः सोशल मीडिया)
Mumbai Police On Alert Mode: राज्य के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी सुप्रीमो अजित पवार के बारामती में हुए दर्दनाक विमान हादसे के बाद मुंबई पुलिस तुरंत अलर्ट मोड पर आ गई है।
किसी भी तरह की अफरा-तफरी या कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
मुंबई पुलिस आयुक्त ने शहर के सभी पुलिस स्टेशनों के सीनियर इंस्पेक्टरों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उनके-अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनी रहे। किसी भी राजनीतिक प्रतिक्रिया को संवेदनशीलता के साथ संभालने और हालात पर लगातार नजर रखने के आदेश दिए गए हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ इलाकों में एनसीपी कार्यकर्ताओं द्वारा बंद का आह्वान किया जा सकता है। इसे देखते हुए पुलिस ने साफ निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार का जबरन बंद, दुकानों को बंद कराने या आम जनता को परेशान करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में स्थित एनसीपी कार्यालयों के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को समय रहते रोका जा सके।
पुलिस की सतर्कता और पूर्व तैयारी का असर यह रहा कि शहर में कहीं भी हिंसा, तोड़फोड़ या अव्यवस्था की कोई खबर सामने नहीं आई। दुकानें, बाजार, लोकल ट्रेन और सड़क यातायात सामान्य रूप से चलते रहे।
ये भी पढ़ें :- Ajit Pawar Death Impact: डिप्टी सीएम के निधन से BMC महापौर चुनाव टला, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया रुकी
इतने बड़े राजनीतिक और भावनात्मक नुकसान के बावजूद मुंबई में शांति बनाए रखना पुलिस की कुशल रणनीति और बेहतर समन्वय को दर्शाता है। अधिकारियों का कहना है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है।