डिप्टी सीएम अजित पवार व एनसीपी विधायक संग्राम जगताप (सोर्स: सोशल मीडिया)
Ajit Pawar On Sangram Jagtap Statement: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी के प्रमुख अजित पवार ने शनिवार को पार्टी विधायक संग्राम जगताप को फटकार लगाते हुए कहा कि उन्हें उनके विवादित बयान पर कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। दरअसल, जगताप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वे दिवाली की खरीदारी केवल हिंदू दुकानदारों और व्यापारियों से करें।
जगताप के इस बयान ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। बयान की आलोचना करते हुए अजित पवार ने कहा कि यह पार्टी की विचारधारा और नीति के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि जगताप का बयान पूरी तरह गलत है। जब पार्टी की नीतियां और उद्देश्य स्पष्ट हैं, तब किसी विधायक को ऐसी टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। यह पार्टी को स्वीकार्य नहीं है। हम उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजेंगे।
एनसीपी विधायक संग्राम जगताप ने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा था कि उन्होंने यह टिप्पणी पहलगाम आतंकी हमले के संदर्भ में की थी, जहां लोगों को धर्म पूछकर मारा गया। जगताप के मुताबिक, उन्होंने केवल इतना कहा कि लोगों को खरीदारी करते समय विक्रेताओं का धर्म जान लेना चाहिए।
अजित पवार ने इस बचाव को भी खारिज करते हुए कहा कि किसी भी सूरत में धर्म के आधार पर भेदभाव या अपील उचित नहीं है। उन्होंने जगताप को जिम्मेदारी की भावना से व्यवहार करने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र के किसानों को संजीवनी! एक साल तक नहीं होगी ऋण वसूली, परीक्षा व बिजली बिल भी माफ
अजित पवार ने कहा कि जब तक अरुणकाका जगताप जीवित थे, तब तक अहिल्यानगर में सब कुछ ठीक था। अब उनके संरक्षण के बिना संग्राम जगताप को और ज्यादा जिम्मेदारी से बोलना चाहिए।
संग्राम जगताप वर्तमान में अहमदनगर (अब अहिल्यानगर) विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, नोटिस मिलने के बाद उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।