बीड मस्जिद विस्फोट पर वारिस खान (सौजन्य-एक्स)
मुंबई: राज्य के बीड जिले के गेवराई तहसील के अर्धा मसाला गांव में रविवार तड़के मस्जिद के अंदर दो युवकों ने विस्फोट कर दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मामले में संदिग्ध विजय राम गव्हाणे और श्रीराम अशोक सागड़े को गिरफ्तार किया है। घटना के कारण गांव में तनाव चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी विवाद का अंदेशा लगाया जा रहा है।
इस मामले में वारिस पठान ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की जांच की मांग की है। बीड में मस्जिद में हुए विस्फोट पर AIMAIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा, “कौन उन्हें प्रोत्साहित करता है? वे भाजपा नेताओं द्वारा हर दिन दिए जाने वाले नफरत भरे भाषणों से प्रोत्साहित होते हैं। सरकार को इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त यूएपीए कानून लागू करना चाहिए, उनके मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होनी चाहिए और उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि, “उन भाजपा नेताओं को भी दंडित किया जाना चाहिए जो हर दिन ऐसी बकवास बातें करते रहते हैं। नेताओं की नफरत का नतीजा देखिए क्या हो रहा है। मस्जिदों पर हमले किए जा रहे है, उस पर रील बनाई जा रही है। पुलिस प्रशासन सख्त नहीं होती है तब लोगों की हिम्मत बढ़ती है। इसलिए जल्द से जल्द से फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चालाया जाए। तभी हम भविष्य में ऐसी घटनाओं को होने से रोक पाएंगे।”
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: On the explosion at a mosque in Beed, AIMIM National Spokesperson Waris Pathan says, “Who encourages them? They get encouraged by the hate speeches that BJP leaders give every day. The government should impose strict UAPA laws against the accused in… pic.twitter.com/rBz60LV6Rf — ANI (@ANI) March 30, 2025
वारिस पठान ने कहा कि इस घटना का असली कारण बीजेपी नेता है। क्योंकि बीजेपी नेता जानते है कि बीड संवेदनशील जिला है। इसके बावजूद नेता धर्मविरोधी भाषणबाजी करते है और लोगों को उकसाने की कोशिश करते है। जिसका नतीजा बीड मस्जिद में हुआ विस्फोट है। इसलिए आरोपियों के साथ-साथ बीजेपी नेताओं पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
घटना तड़के करीब तीन बजे की है। बताया जाता है कि एक व्यक्ति मस्जिद के पिछले हिस्से से घुसा और उसने वहां जिलेटिन की कुछ छड़ें रख दीं, जिनसे विस्फोट हो गया। गांव के मुखिया ने तलवाडा पुलिस को इस घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक नवनीत कावंत ने स्वयं गांव पहुंचकर जांच शुरू की। इसके अलावा, संभाजीनगर परिक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक वीरेंद्र मिश्रा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। तलवाडा पुलिस थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है। वहीं, बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है।