आदित्य ठाकरे (pic credit; social media)
Maharashtra Politics: शिवसेना (यूबीटी) के विधायक आदित्य ठाकरे ने रविवार को राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्यारहवीं में प्रवेश प्रक्रिया की खामियों के कारण लगभग दो लाख छात्र अब भी दाखिले से वंचित हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो लाखों छात्रों का भविष्य अंधकार में चला जाएगा।
आदित्य ठाकरे ने धारावी के कोलीवाड़ा क्षेत्र का दौरा किया और स्थानीय नागरिकों से संवाद के दौरान कहा कि ग्यारहवीं प्रवेश प्रक्रिया लगातार अव्यवस्था का शिकार रही है। वेबसाइट बार-बार क्रैश होने, तकनीकी गड़बड़ियों और असमंजस की स्थिति ने छात्रों और अभिभावकों को भारी परेशानियों में डाल दिया है। अगस्त माह समाप्ति की ओर है, लेकिन अब तक लगभग दो लाख छात्र दाखिले से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि “सरकार की जिम्मेदारी एक स्थिर और सुचारु प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित करने की थी, लेकिन सरकार इस जिम्मेदारी से भाग रही है।”
आदित्य ठाकरे ने धारावी दौरे के दौरान कोंकण क्षेत्र से मुंबई और अन्य इलाकों में रहने वाले नागरिकों की कठिनाइयों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी पर लाखों लोग अपने गांव की ओर लौट रहे हैं, लेकिन उनके लिए यात्रा किसी चुनौती से कम नहीं है। रेलवे स्टेशनों पर टिकटों के लिए लंबी कतारें हैं, ट्रेनों में भीड़ बेकाबू है और सड़कों की स्थिति बेहद दयनीय है। उन्होंने कहा कि यह नागरिकों के साथ अन्याय है और सरकार को उनकी सुरक्षित और सुखद यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।
आदित्य ठाकरे ने साफ किया कि उनकी पार्टी मुंबई और धारावी जैसे इलाकों के विकास और अस्तित्व की लड़ाई जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि धारावी के लोगों के अधिकारों और सुविधाओं की अनदेखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने राज्य सरकार से अपील की कि छात्रों के दाखिले की समस्या का तुरंत समाधान किया जाए और साथ ही गणेशोत्सव के दौरान कोंकणवासियों की यात्रा को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए आपात कदम उठाए जाएं।