दीपक तिजोरी (फोटो सोर्स-इंंस्टाग्राम)
Mumbai News In Hindi: प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक दीपक तिजोरी एक बार फिर ठगी का शिकार हो गए हैं। उन्होंने बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि दो महिलाओं ने उनकी आगामी फिल्म के लिए फाइनेंसिंग दिलाने का झांसा देकर उनसे 2.5 लाख रुपये ठग लिए।
पुलिस के अनुसार, तिजोरी ने कविता कपूर और फौजिया अर्शी नाम की महिलाओं के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि दोनों महिलाओं ने खुद को जी नेटवर्क से जुड़ा बताते हुए उनकी फिल्म ‘टॉम, डिक एंड मैरी’ के लिए फंडिंग दिलाने का वादा किया था।
दीपक तिजोरी ने पुलिस को बताया कि वे वर्ष 1990 से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और उनके कई पेशेवर संपर्क हैं। इसी दौरान एक ब्रोकर दोस्त जायद के जरिए उनकी मुलाकात कविता कपूर से हुई, जिन्होंने खुद को टी-सीरीज से जुड़ा हुआ बताया और जी नेटवर्क से फिल्म फंडिंग कराने का भरोसा दिलाया।
इसके बाद कविता कपूर ने तिजोरी की मुलाकात फौजिया अर्शी से कराई, जिन्होंने खुद को प्रोड्यूसर बताते हुए दावा किया कि वे एक एयरलाइन कंपनी शुरू कर रही हैं और उनके जी नेटवर्क में मजबूत कनेक्शन हैं।
पुलिस के मुताबिक, फौजिया अर्शी ने कथित तौर पर जी नेटवर्क से लेटर ऑफ इंटरेस्ट दिलाने के नाम पर पहले 1.5 लाख रुपये और बाद में कुल 2.5 लाख रुपये की मांग की। तिजोरी ने भरोसा कर 2.5 लाख रुपये उन्हें दे दिए, लेकिन इसके बाद न तो कोई फंडिंग हुई और न ही संपर्क बनाए रखा गया।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra News: ठाणे मनपा चुनाव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सीसीटीवी से निगरानी
तिजोरी ने दिसंबर 2024 में इस मामले को लेकर शिकायत प्रक्रिया शुरू की थी। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में दस्तावेजों और लेन-देन से जुड़े सबूतों की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी।