
वाशी-कोपरखैरने मार्ग (सौ. सोशल मीडिया )
Traffic Jam In Navi Mumbai: नवी मुंबई के सबसे व्यस्ततम मार्गों में एक वाशी-कोपरखैरने मार्ग पर गुलाबचंद डेयरी क्षेत्र में मनपा ने राहगीरों के लिए पुल बनाने का निर्णय लिया है।
कोपरखैरने में डी-मार्ट चौक से तीन टंकी तक सड़क पार करने वाले लोगों की अधिक संख्या के कारण यहां लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। अब कई वर्षों के बाद इस प्रस्ताव आने से नागरिकों में जाम से मुक्ति मिलने की उम्मीद जगी है।
हालांकि यह अनुभव किया जा रहा है कि बाजारों से घिरे वाशी सेक्टर 9-10 के बीचों-बीच राहगीरों के लिए बने पुल का ज्यादा उपयोग नहीं हो रहा है, ऐसे में सवाल यह है कि क्या उक्त नया पुल इस मार्ग पर जाम की समस्या का समाधान होगा।
वाशी कोपरखैरने मार्ग पर कोपरखैरने सेक्टर 15 में बनने वाले इस पुल की कुल लागत 6 करोड़ 59 लाख 3 हजार 192 रुपए आने का अनुमान है। इसमें एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा होगी। इस जगह पर लगभग 2 दशकों से स्काईवॉक की मांग हो रही थी।
वाशी कोपरखैरने को नवी मुंबई शहर के सबसे व्यस्त मार्ग के रूप में जाना जाता है। इस मार्ग पर वाशी सेक्टर 9-10, 15-16, जुहू गांव, आर।एफ नाईक चौक और कोपरखैरने सेक्टर 15 नाका ऐसे स्थान हैं, जहां प्रतिदिन सुबह, दोपहर और रात तक जाम की स्थिति बनी रहती है।
चौराहे पर राहगीरी के लिए पुल बनाने के लिए लगभग 6 करोड़ 59 लाख 3 हजार 192 रुपए खर्च होने का अनुमान है, इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया होगी, इसमें एस्केलेटर लगाया जाएगा, जिसके चलते बीमार लोग, वरिष्ठ नागरिक और गर्भवती महिलाएं इस पुल का आसानी से उपयोग कर सकेंगी।
-शिरीष आदरवाड, मनपा अभियंता
कोपरखैरने सेक्टर 15 नाका पर जाम इससे कई गुना अधिक होने के बावजूद प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा था। पूर्व नगरसेवक रविंद्र महात्रे इस पुल की मांग सहित विभिन्न मांगों को लेकर 2 बार अनशन पर बैठ चुके हैं। यह जगह धनी आबादी वाली है और सड़क के दोनों ओर सेक्टर 5 से 8 और दूसरी और सेक्टर 15 से 18 है।
ये भी पढ़ें :- राजस्व-भूमि अभिलेख विभाग में रिश्वत का बोलबाला, 1 जनवरी से 155 गिरफ्तार
इस क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज, बस स्टॉप और एक बाजार है। इस वजह से यहां लगातार वाहनों का आवागमन जारी रहता है। चूंकि सेक्टर 15 से 18 में रहने वाले निवासी रेलवे स्टेशन से पैदल आते हैं। इसलिए स्थानीय समय के अनुसार शाम को बड़ी संख्या में नागरिक सड़क पार करने आते हैं। पहले इन दोनों सड़कों पर वाहनों के आने-जाने की जगह थी, जो अब बंद है।






